बैंकिंग2000 के नोट अब भी आपके पास रह गए हैं, जानिए उन्हें...

2000 के नोट अब भी आपके पास रह गए हैं, जानिए उन्हें बैंक खाते में कैसे जमा करें?

नई दिल्ली। 2000 के नोट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) चलन से हटा रहा है। इसे बैंक जाकर बदलने (How to deposit 2000 rupees note) की मियाद 7 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो चुकी है। हालांकि रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिसेज के जरिए अब भी इन्हें बदला जा सकता है। इन इश्यू ऑफिसेज जाकर या डाकघर से पोस्ट कर एक बार में 20 हजार तक के नोट बदले जा सकते हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। 1 मार्च 2024 तक 97.62% 2000 के नोट आरबीआई के पास वापस लौट आए थे। यानी 2% से ज्यादा ऐसे नोट अब भी लोगों के पास हैं। अगर आपके पास भी 2000 के नोट बचे रह गए हैं तो आप इस तरीके से उसे बदल सकते हैं। 

देशभर में आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में 2000 के नोट बदले जा सकते हैं। एक बार में अधिकतम 10 नोट की बदले जा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति या संस्था यहां जाकर इन नोटों को बदल सकती है।

आरबीआई के इश्यू ऑफिस का पता यहां देखें 

इसके अलावा, अगर आप डाक के माध्यम से नोट बदलना चाहते हैं तो 2000 के नोट को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज भेज कर ऐसा कर सकते हैं। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड या सरकारी विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र (कोई भी एक), बैंक खाते का स्टेटमेंट (अकाउंट डिटेल्स वाला हिस्सा) या अपनी पासबुक के पहले पेज (अकाउंट डिटेल्स वाला) की प्रति शामिल है।

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि राशि बैंक खाते में इस शर्त पर जमा की जाएगी कि खाता पूरी तरह से केवाईसी के अनुरूप हो। आरबीआई इश्यू ऑफिस से 2000 के नोट बदलने की कोई अंतिम समयसीमा अब तक नहीं दी गई है।

Check out our other content

Most Popular Articles