बैंकिंगक्रेडिट कार्डbest credit card for fuel: पेट्रोल-डीजल पर बचत के लिए कौन सा...

best credit card for fuel: पेट्रोल-डीजल पर बचत के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा, यहां जानिए

best credit card for fuel: पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतें (petrol diesel price) लंबे समय से ज्यादातर मिडिल क्लास परिवारों के लिए परेशानी का विषय बनी हुई हैं। चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी तो हुई लेकिन अब भी इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं। 

चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद इस बात के आसार कम हैं कि फ्यूल की कीमतों में कोई और कटौती हो। ऐसे में बेहतर है कि पेट्रोल-डीजल  पर खर्चे बचाने के लिए दूसरे उपाय किए जाएं। फ्यूल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इसका एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 

Credit card faq: क्रेडिट लिमिट, बिल साइकिल, चार्जेस से लेकर ब्याज तक; रिजर्व बैंक ने दिया आपके सभी सवालों का जवाब

फ्यूल क्रेडिट कार्ड जिन्हें फ्यूल कार्ड भी कहा जाता है, वह एक प्रकार के को-ब्रांडेड कार्ड होते हैं। इन्हें पेट्रोलियम कंपनियों और बैंकों की साझेदारी में निकाला जाता है। यह फ्यूल पर होने वाले खर्च पर विशेष रियायत की पेशकश करते हैं। 

मनीलाभ ने बाजार में मौजूद तमाम फ्यूल कार्ड्स में से सबसे बेहतर तीन कार्ड (sbi fuel card, hdfc fuel card, icici fuel credit card)  की तुलना की और इसमें भी सबसे अच्छा कार्ड ढूंढ निकाला। आइए इन कार्ड्स पर नजर डालते हैं।

BPCL SBI Card OctaneICICI HPCL Super Saver Credit CardIndianOil HDFC Credit Card
BPCL SBI Octane credit card
ज्वाइनिंग फीसज्वाइनिंग फीसज्वाइनिंग फीस
1499500500
एनुअल फीसएनुअल फीसएनुअल फीस
1499500500
सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर फीस वापसएक साल में 1.5 लाख रु खर्च करने पर फीस माफएक साल में 50,000 रुपए खर्च करने पर फीस माफ
वेलकम बेनेफिट्सवेलकम बेनेफिट्सवेलकम बेनेफिट्स
ज्वाइनिंग शुल्क के भुगतान पर 1,500 रुपए मूल्य के 6,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।ज्वाइनिंग शुल्क के भुगतान और 5,000 रुपए खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट।इंडियनऑयल एक्स्ट्रारिवार्ड्स प्रोग्राम (IXRP) की कॉम्प्लिमेंटरी सदस्यता।
रिवॉर्ड एवं कैशबैक दररिवॉर्ड एवं कैशबैक दररिवॉर्ड एवं कैशबैक दर
  • बीपीसीएल फ्यूल, ल्यूब्रिकेंट और भारत गैस वेबसाइट और ऐप पर खर्च हुए प्रत्येक 100 रुपये पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • ग्रॉसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी टिकट और डाइनिंग पर खर्च हुए किए प्रत्येक 100 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • मोबाइल वॉलेट अपलोड और गैर-बीपीसीएल फ्यूल पर खर्च को छोड़कर, अन्य सभी नॉन-फ्यूल खर्च हुए 100 रुपये 1 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • 4 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रुपए | 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 0.25 रुपए
  • एचपीसीएल पंपों पर ईंधन खरीद पर 4% कैशबैक, प्रति माह 200 रुपए की सीमा।
  • किराना, डिपार्टमेंटल स्टोर और यूटिलिटी बिल खर्च पर हुए प्रत्येक 100 रुपए पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट, प्रति माह 400 पॉइंट की सीमा।
  • अन्य खुदरा खरीद पर खर्च हुए 100 रुपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • एचपी पे ऐप के जरिए एचपीसीएल ईंधन आउटलेट पर प्रति 100 रुपए भुगतान करने पर अतिरिक्त 6 पॉइंट
  • 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 0.25 रुपए
  • इंडियनऑयल आउटलेट्स पर 5% फ्यूल पॉइंट (पहले 6 महीनों के लिए प्रति माह 250 फ्यूल पॉइंट तक और उसके बाद प्रति माह 150 फ्यूल पॉइंट तक)
  • किराना सामान और बिल भुगतान पर 5% फ्यूल पॉइंट (प्रत्येक श्रेणी पर प्रति माह 100 फ्यूल पॉइंट तक)
  • अन्य खरीद पर खर्च किए गए 150 रुपये पर 1 फ्यूल पॉइंट
  • 1 फ्यूल पॉइंट = 0.20 रुपए
  • 1 एक्सआरपी = 0.32 रुपए
लाउंज एक्सेसलाउंज एक्सेसलाउंज एक्सेस
भारत में कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज एक्सेस, प्रति तिमाही अधिकतम 1 विजिटपिछली तिमाही में कार्ड से 5000 रुपए खर्च करने पर प्रति तिमाही 1 डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज एक्सेसउपलब्ध नहीं
खासियतखासियतखासियत
  • फ्यूल खरीदने पर 7.25% तक मूल्य वापसी
  • किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी टिकट और डाइनिंग पर बढ़ती दर पर रिवॉर्ड
  • किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर और बिल भुगतान जैसे गैर-ईंधन खर्चों पर बढ़ती दर पर रिवॉर्ड
  • कम शुल्क और छूट मानदंड
  • आईओसीएल पर खर्च, किराने का सामान और बिल पर 5% फ्यूल पॉइंट
  • आईओसीएल लॉयल्टी पॉइंट के बदले भुनाए जाने पर फ्यूल पॉइंट का अच्छा मूल्य
खामीखामीखामी
  • कोई इंटरनेशनल लाउंज का एक्सेस नहीं मिलता
  • रिडेम्प्शन की कम वैल्यू
  • वैल्यू बैक के लिए अधिकतम 300 रुपए की कम मासिक कैप
  • को-ब्रांडेड से फ्यूल पर मिलने वाले लाभ पर 200 प्रति माह की सीमा
  • सिर्फ डोमेस्टिक लाउंज, उसमें भी न्यूनतम खर्च की शर्त जुड़ी
  • फ्यूल पॉइंट अर्जित करने पर कैपिंग
  • कैशबैक या कैटलॉग रिडेम्प्शन के लिए फ्यूल पॉइंट की कम वैल्यू

best credit card for fuel: कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेहतर

तीनों कार्ड की तुलना करें तो BPCL SBI Card Octane ऊंची फीस के बावजूद सबसे बेहतर नजर आता है। इसमें रिवार्ड पर कोई कैप नहीं है। यदि आप हर महीने 10 हजार रुपए का फ्यूल भरवाते हैं तो हर महीने 725 रुपए आपको रिवार्ड के रूप में मिल जाएंगे। साथ में यह कार्ड बिना किसी शर्त साल में चार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस भी दे रहा है। 

Best credit card for travel: ट्रैवल के लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड है सबसे अच्छा, पढ़ें टॉप-3 ट्रैवल कार्ड का पूरा ब्योरा

Check out our other content

Most Popular Articles