बैंकिंगइंटरेस्ट रेटकिस बैंक में है सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दर? अप्रैल 2025...

किस बैंक में है सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दर? अप्रैल 2025 की लिस्ट

किसी कारण से अगर बैंक पर संकट भी आ जाता है तो 5 लाख रुपए तक की एफडी सुरक्षित होती है, क्योंकि इसका बीमा बैंक अपने खर्च पर कराता है।

देश में बड़ी आबादी खासकर सीनियर सिटीजन आज भी बैंकों के फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी पर काफी भरोसा करते हैं। एफडी पर ब्याज दर हमेशा ज्यादा होती है। बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट खोला जा सकता है।

एफडी कराने के फायदे

एफडी में न सिर्फ किसी भी अन्य बैंकिंग खाते की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है, बल्कि तय रिटर्न की भी गारंटी होती है। किसी कारण से अगर बैंक पर संकट भी आ जाता है तो 5 लाख रुपए तक की रकम सुरक्षित होती है, क्योंकि इसका बीमा बैंक अपने खर्च पर कराता है।

हम आपके लिए बैंकबाजार डॉट कॉम के साथ मिलकर देश में मौजूद सभी प्रमुख बैंकों की एफडी पर लेटेस्ट ब्याज की जानकारी लेकर आए हैं।

SBI, HDFC, ICICI बैंक समेत सभी प्रमुख बैंकों के एफडी पर ब्याज दर

बैंकसामान्य जनता के लिए ब्याज दरेंवरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें
एक्सिस बैंक3.00% – 7.25%3.50% – 7.75%
बंधन बैंक3.00% – 8.05%3.75% – 8.55%
बैंक ऑफ बड़ौदा4.25% – 7.15%4.75% – 7.65%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया3.50% – 7.25%4.00% – 7.75%
एचडीएफसी बैंक3.00% – 7.40%3.50% – 7.90%
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 7.25%3.50% – 7.85%
आईडीबीआई बैंक3.00% – 7.00%3.50% – 7.50%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक3.00% – 7.90%3.50% – 8.40%
इंडसइंड बैंक3.50% – 7.99%4.00% – 8.49%
कर्नाटक बैंक3.50% – 7.50%3.75% – 8.00%
कोटक महिंद्रा बैंक2.75% – 7.40%3.25% – 7.90%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र2.75% – 6.75%3.25% – 7.25%
पंजाब नेशनल बैंक3.50% – 7.25%4.00% – 7.75%
आरबीएल बैंक3.50% – 8.00%4.00% – 8.50%
साउथ इंडियन बैंक2.90% – 7.40%3.40% – 7.90%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया3.50% – 7.00%4.00% – 7.50%
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक5.25% – 7.60%5.25% – 8.10%
यूको बैंक2.90% – 7.30%3.15% – 7.55%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.50% – 7.30%4.00% – 7.80%
यस बैंक3.25% – 8.00%3.75% – 8.50%

नोट: लास्ट अपडेट 13 अप्रैल 2025 को। प्रकाशित एफडी पर ब्याज दर बैंक के विवेक के अनुसार बदल सकती हैं।


ये भी पढ़ें: किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा आरडी ब्याज दर? मार्च 2025 की पूरी लिस्ट


 

Check out our other content

Most Popular Articles