बैंकिंगKOTAK BANK पर आरबीआई के एक्शन के असर पर क्या बोलीं शीर्ष...

KOTAK BANK पर आरबीआई के एक्शन के असर पर क्या बोलीं शीर्ष ब्रोकरेज कंपनियां?

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक (KOTAK BANK) पर डिजिटल तरीके से नए ग्राहक बनाने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक (आरबीआई ऑर्डर) लगा दी। बैंक के मौजूदा ग्राहकों को सर्विस देने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

आरबीआई के एक्शन के चलते गुरुवार को बाजार खुलने पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर करीब 10% की गिरावट के साथ 1,664.15 रुपए पर आ गए। हालांकि, आरबीआई के इस एक्शन के कोटक महिंद्रा बैंक पर असर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय विभाजित है। लेकिन किसी ने भी इसके गंभीर असर की आशंका नहीं जताई है और न ही किसी से कोटक बैंक के शेयर बेचने की सलाह दी है।   

यह भी पढ़ें: आनंद राठी ने इस डिफेंस पीएसयू को बताया Stock of the month, शिप से लेकर सबमरीन तक बनाती है कंपनी

KOTAK BANK पर सिटी की सलाह

सिटी (CITI) ने कोटक महिंद्रा बैंक काे न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 2040 रुपए बताया है। सिटी के मुताबिक, तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के नए पर्सनल लोन का 95% और नए क्रेडिट कार्ड का 99% डिजिटल रूप से वितरित किया गया। साथ ही, 90% नए निवेश और 76% एफडी और आरडी खाते डिजिटल रूप से खोले गए। कुल लोन पोर्टफोलियो में क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी 3.7% है। फिर भी इस घटना से बिजनेस, एनआईएम और शुल्क आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बैंक को अब अपने ब्रांच के विस्तार में तेजी लानी होगी। 

यह भी पढ़ें : Cheapest home loan: कौन सा बैंक दे रहा देश में सबसे सस्ता होम लोन

KOTAK BANK पर सीएलएसए की राय

सीएलएसए (CLSA) ने कोटक को आउट परफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य 2100 रुपए बताया है। सीएलएसए के मुताबिक, अगर प्रतिबंध लंबे समय तक नहीं रहता तो लाभ पर बहुत ज्यादा असर नहीं होगा। बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘811’ का ग्राहक आधार बड़ा भले ही है, लेकिन ये कम मूल्य वाले ग्राहक हैं। कुल बचत जमा में उनका योगदान केवल 8% है। क्रेडिट कार्ड एक तेजी से बढ़ने वाला खंड है, लेकिन बैंक की कुल लोन बुक में इसका योगदान केवल 4% है।

जेफरीज ने KOTAK BANK को लेकर क्या कहा?

जेफरीज (Jefferies) ने kotak bank को होल्ड करने की सलाह दी है और लक्ष्य मूल्य को घटाकर 1970 रुपये कर दिया है। जेफरीज के मुताबिक, आरबीआई ने बैंक के डिजिटल और सुरक्षा प्लेटफार्मों में महत्वपूर्ण कमियों की ओर इशारा किया है। यदि समाधान में 6 महीने से अधिक समय लगता है, तो यह बैंक के रेवेन्यू और लागत को प्रभावित कर सकता है।

Check out our other content

Most Popular Articles