न्यूजFraud alert: बीएसई ने दी इस व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहने की...

Fraud alert: बीएसई ने दी इस व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहने की सलाह, देखें नंबर

Fraud alert: देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने एक व्हाट्सएप ग्रुप को लेकर अलर्ट जारी किया है। नौ अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संचालित होने वाला यह व्हाट्सएप ग्रुप 100 दिन में निवेशकों को 10 गुना रिटर्न देने का दावा करता है। बीएसई ने चेताया है कि ये दावे झूठे और भ्रामक हैं। निवेशक इनके झांसे में न आएं।

बीएसई ने निवेशकों के लिए चेतावनी (Fraud alert) जारी करते हुए कहा है कि “इंडिया स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग ग्रुप” नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप मोबाइल नंबर “9639493180, 9093667060, 8870567995, 9110748966, 7544998799, 7595810122, 7644037948, 6301386770 और 9918312246” के माध्यम से संचालित हो रहा है। यह व्हाट्सएप ग्रुप दावा करता है वह बीएसई प्लेटफॉर्म पर सामान्य बाजार दरों की तुलना में रियायती दरों पर स्टॉक दिला सकता है और 100 दिनों में ब्लॉक ट्रेडिंग 10 गुना रिटर्न की निवेश योजना का झांसा देता है।

ये भी पढ़ें:  31 तक खुला है एसबीआई ऑटोमोटिव अपार्चुनिटी फंड का एनएफओ, क्या करना चाहिए इसमें निवेश?

बीएसई ने कहा है कि निवेशकों को सावधान किया जाता है और सलाह दी जाती है कि वे व्हाट्सएप पर ऐसे किसी भी समूह का हिस्सा न बनें। ना ही निवेशक शेयर बाजार में सांकेतिक/सुनिश्चित/गारंटी रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति/इकाई द्वारा पेश की गई ऐसी किसी योजना/उत्पाद की सदस्यता लें, क्योंकि यह कानून द्वारा निषिद्ध है। इसके अलावा, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि पहचान, पता, बैंक खाता, डीमैट खाता विवरण आदि ऐसी अनजान ग्रुपों पर साझा न करें।

Alert: ऐसे मामलों में BSE नहीं करेगा शिकायत का निपटारा

बीएसई ने alert में दोहराया है कि वह ऐसे किसी भी समूह या योजना या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आरंभ, स्वीकृत या समर्थन नहीं करता है। ऐसे व्हाट्सएप समूह या निषिद्ध योजनाओं में कोई भी भागीदारी निवेशकों के अपने जोखिम, लागत और परिणामों पर है। ऐसे समूहों/योजनाओं/सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से संबंधित किसी भी शिकायत का निपटारा बीएसई द्वारा नहीं किया जाएगा।

बीएसई की ओर से जारी चेतावनी पत्र में कहा गया है कि बीएसई से सभी आधिकारिक कम्युनिकेशन www.bseindia.com और बीएसई के सोशल मीडिया हैंडल @bseIndia – Instagram, @bseIndia – Facebook, @BSEIndia – LinkedIn, @BSEIndia – X (ट्विटर), @BSEworldBSEIndia – YouTube के माध्यम से किया जाता है।

Check out our other content

Most Popular Articles