GoDigit IPO: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्टर पत्नी अनुष्का शर्मा समर्थित जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट के आईपीओ को आखिरी दिन निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला। इश्यू 9.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 4 गुना से अधिक भरा।
इससे पहले, आईपीओ के शुरुआती दो दिन बाद तक इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। दो दिन में भी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पूरा नहीं भर पाया था। गुरुवार को शाम 7 बजे तक GoDigit IPO को सिर्फ 79% आवेदन ही मिल पाए थे।
कंपनी कुल 2,614.65 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है। इसमें से 1125 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, जबकि 1489.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। GoDigit ने IPO का प्राइज बैंड 258 से 272 रुपए प्रति शेयर रखा था।
गुरुवार तक आईपीओ से दूरी बनाकर रखने वाले म्यूचुअल फंड्स ने शुक्रवार को नौ करोड1, 34 लाख, 73 हजार 985 शेयरों के लिए बोली लगा दी।
बता दें, गो डिजिट आईपीओ (GoDigit IPO) के लिए आवंटन 21 मई को होने की उम्मीद है। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 23 मई को होगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड गो डिजिट आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसके लिए रजिस्ट्रार है।
ये भी पढ़ें: इस शनिवार खुलेंगे देश के शेयर बाजार लेकिन सोमवार को बंद रहेंगे, ये है वजह
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा, देयता बीमा और अन्य बीमा उत्पाद बेचती है। कंपनी ने अपनी सभी कुल 74 उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी बीमा पॉलिसी बेचने और अन्य कामों में डिजिटल टेक्नाेलॉजी का काफी इस्तेमाल करती है। वर्तमान में कंपनी के देशभर में 75 कार्यालय हैं। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का राजस्व 113.35% और मुनाफा 112.01% बढ़ा था।
GoDigit IPO का उद्देश्य
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपनी मौजूदा व्यावसायिक गतिविधियाें को बढ़ाने और नई गतिविधियों को शुरू करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी का मानना है कि स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने पर दृश्यता और ब्रांड छवि में वृद्धि होगी।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।