नई दिल्ली। सोने के वायदा भाव (Gold rate today) ने आज नया रिकॉर्ड बना लिया और यह 66,778 रुपये के सर्वोच्च स्तर (All time high) पर पहुंच गया। चांदी के वायदा भाव (Silver rate today) में भी आज बड़ी तेजी देखी गई और इसके भाव 78,323 रुपये के भाव पर पहुंच गए। जो इस साल का सर्वोच्च स्तर है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी के वायदा भाव में भी भारी तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व के 3 बार ब्याज दरें घटाने के बयान के बाद सोने चांदी की कीमतों में तेजी आई है।
सोने के वायदा भाव रिकॉर्ड स्तर पर
सोने के वायदा भाव आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 350 रुपये की तेजी के साथ 66,100 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 953 रुपये की तेजी के साथ 66,703 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 66,778 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 66,100 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 66,778 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव चमके
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 602 रुपये की तेजी के साथ 75,915 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 172 रुपये की तेजी के साथ 76,485 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,323 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,775 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर, चांदी भी चमकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में बड़ी तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,190.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,161 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 44.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,205.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। 2,225.30 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 25.79 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 25.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.71 डॉलर की तेजी के साथ 25.81 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।