न्यूजGold-silver new target: सोना और चांदी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,...

Gold-silver new target: सोना और चांदी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए इनका नया टार्गेट

Gold-silver new target: सोने और चांदी की कीमतों में जारी अप्रत्याशित तेजी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोना एक महीने के भीतर 62200 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 72800 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। चांदी भी 75630 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 85000 रुपये पर पहुंच गई है। ये अब तक रिकॉर्ड है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह रिकार्ड यहीं थमने वाला नहीं है। सोने और चांदी कीमतों में अभी तेजी जारी रहेगी। विशेषज्ञों ने दोनों धातुओं का नया target price भी बताया है।

ये भी पढ़ें: आनंद राठी ने दी 60 रुपए से कम के इस शेयर को खरीदने की सलाह, 15% रिटर्न की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में सोने की कीमतों में आग लगी हुई है। 62200 रुपये के स्तर से यह 17% की बढ़त के साथ 72800 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है। निकट भविष्य में इसके 73200 और 75300 रुपये के स्तर को छूने का अनुमान है। फिलहाल निकटतम सहारा स्तर 70200 रुपये के आसपास बना रहेगा। 

वहीं, चांदी पर टिप्पणी करते हुए पारेख ने कहा कि कुछ समय पहले हमने 75630 रुपये के स्तर के आसपास चांदी पर अपना व्यू दिया था। 78200 के ऊपर ब्रेकआउट देने के बाद, चांदी 85000 रुपये पर पहुंच गई है। 81000 रुपये की ओर थोड़ा करेक्शन के बाद, चांदी अब हमारे अगले लक्ष्य 93500 रुपये के लिए तैयार है।

सोने की रिकॉर्ड कीमतों से खरीदारी नदारद   

Gold-silver new target: कमोडिटी एडवाइजरी फर्म केडिया कमोडिटीज के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि कीमतें बढ़ने के कारण मार्च में भारत का सोने का आयात 90% घट गया। यह कोविड महामारी के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारत का सोने का आयात फरवरी में 110 मीट्रिक टन था, जो मार्च में 10 से 11 मीट्रिक टन रह जाने की आशंका है। केडिया ने कहा कि भारत द्वारा कम आयात, वैश्विक कीमतों में तेजी को सीमित कर सकता है।

Mutual Funds ने किन शेयरों में लगाया पैसा, कौन से शेयर बेचे, जानिए एक-एक डिटेल

Check out our other content

Most Popular Articles