Gold-silver price today: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने लगी है। मंगलवार को इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन सोने चांदी के वायदा भाव की शुरूआत नरम रही। घरेलू बाजार में दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 70,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 79,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही।
सोने के वायदा भाव और घटे
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 72 रुपये की गिरावट के साथ 71,125 रुपये के भाव पर खुला।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 788 रुपये की गिरावट के साथ 70,409 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,125 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,404 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी और हुई सस्ती
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 408 रुपये की गिरावट के साथ 80,171 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 799 रुपये की गिरावट के साथ 79,780 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 80,171 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 79,743 रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,342.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,346.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 29.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,317 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 27.20 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 27.24 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 26.98 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।