Gold-silver price today: सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई और इस तेजी के साथ दोनों के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। सोने के वायदा भाव 72 हजार और चांदी के वायदा भाव 84 हजार रुपये के स्तर को पार कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव 2,400 डॉलर पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।
सोने के वायदा भाव ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 345 रुपये की तेजी के साथ 71,999 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 894 रुपये की तेजी के साथ 72,538 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,678 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,999 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 72,678 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव भी रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 392 रुपये की तेजी के साथ 83,239 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,063 रुपये की तेजी के साथ 83,910 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,102 रुपये के भाव पर दिन का और अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया, जबकि आज दिन का निचला स्तर 83,238 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: 185 रुपए प्रीमियम पर हुई भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग, जानिए अब क्या करें?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नए शिखर पर, चांदी भी चमकी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। सोने के वायदा भाव all time high पर पहुंच गए। Comex पर सोना 2,389.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,372.70 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 31.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,404 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने इस समय 2,412.80 डॉलर के भाव पर अब तक का उच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.53 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.25 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.67 डॉलर की तेजी के साथ 28.92 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 29.03 डॉलर के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।