न्यूजGold-silver price today: इस सप्ताह कैसी रही सोने-चांदी की शुरुआत, यहां जानें

Gold-silver price today: इस सप्ताह कैसी रही सोने-चांदी की शुरुआत, यहां जानें

Gold-silver price today: सोने के वायदा भाव इस सप्ताह के पहले दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इसने आज 69,487 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव में भी आज तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के  वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी व करेंसी के हेड अनुज गुप्ता कहते हैं कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व के  ब्याज दरें घटाने की खबर से सोने चांदी की कीमतों में देखने को मिल रही है।

सोने (Gold price today) के वायदा भाव में कितनी उछाल?

सोने के वायदा भाव आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 1,022 रुपये की तेजी के साथ 68,699 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,228 रुपये की तेजी के साथ 68,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,487 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,699 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 69,487 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी (silver price today) की कीमतों में कैसा रहा रूझान

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 402 रुपये की तेजी के साथ 75,450 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 732 रुपये की तेजी के साथ 75,780 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,450 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे रहे सोने-चांदी (Gold-silver price today) के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,259.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,238.40 डॉलर था।  खबर लिखे जाने के समय यह 45.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,284.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय इसने 2,280 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 25.14 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.91 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.42 डॉलर की तेजी के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

best credit card for fuel: पेट्रोल-डीजल पर बचत के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा, यहां जानिए

Check out our other content

Most Popular Articles