Gold-silver price today: दुनियाभर के शेयर बाजारों में भले ही दो दिनों से गिरावट का रुख हो लेकिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों धातुओं के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 73 हजार के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 84 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखी जा रही है।
Gold price today: सोने के वायदा भाव कितना बढ़े?
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 552 रुपये की तेजी के साथ 72,829 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 616 रुपये की तेजी के साथ 72,893 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,927 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,805 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
Silver price today: चांदी में कितनी तेजी आई?
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 139 रुपये की तेजी के साथ 8,3990 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 299 रुपये की तेजी के साथ 84,150 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,200 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 83,986 रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया। पिछले सप्ताह चांदी के वायदा ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।
Gold-silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसी रही सोने-चांदी की चाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,399.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,383 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,402.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.95 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.71 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.17 डॉलर की तेजी के साथ 28.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Mutual Funds ने किन शेयरों में लगाया पैसा, कौन से शेयर बेचे, जानिए एक-एक डिटेल
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।