बिजनेस संवाददाता, नई दिल्ली। वायदा बाजार में आज चांदी के वायदा भाव में तेजी का रुख देखा जा रहा है। सोने के वायदा भाव भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। सोने के वायदा भाव अब 62,250 रुपये और चांदी के वायदा भाव 71,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव (Gold Silver Future Rate Today) की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में इनके भाव में सुधार देखने को मिला
चांदी के वायदा भाव की कैसी हुई शुरुआत?
चांदी के वायदा भाव में तेजी का रुख देखा जा रहा है। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 126 रुपये की तेजी के साथ 71,381 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 149 रुपये की तेजी के साथ 71,404 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,460 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,355 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
सोना हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 44 रुपये की तेजी के साथ 62,211 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 82 रुपये की तेजी के साथ 62,249 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,250 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,195 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसी रही सोना-चांदी की चाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने व चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 2,036.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,039.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.80 डॉलर की तेजी के साथ 2,041.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.03 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 23.21 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।