शेयर बाजारआईपीओIPO Alert: मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में आवेदन करने का आज आखिरी...

IPO Alert: मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में आवेदन करने का आज आखिरी मौका, क्या आपको लगाना चाहिए इसमें पैसा?

मुंबई। फिश और पोल्ट्री आहार बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने का आखिरी मौका आज शाम 5 बजे तक है। यह आईपीओ गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पहले दो दिन में कंंपनी को इश्यू प्राइज से करीब सात गुना निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। 

कंपनी ने एक रुपए फेसवैल्यू के शेयर को 26-28 रुपए के प्राइस बैंड के साथ उतारा है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 224 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 535 शेयर हैं और एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14980 रुपए है।

mukka proteins IPO

आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। 2003 में स्थापित, मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड मछली प्रोटीन उत्पादों, जैसे मछली का आटा, मछली का तेल और मछली के घुलनशील पेस्ट के निर्माण में माहिर है, जो जलीय आहार, मुर्गी पालन आहार और पालतू पशुओं के भोजन के लिए आवश्यक हैं। 

कंपनी मछली के भोजन और मछली के तेल उद्योग में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। यह बहरीन, बांग्लादेश और चीन सहित 10 से अधिक देशों को भी अपने उत्पादों का निर्यात करती है।

कंपनी की भारत में 25%-30% हिस्सेदारी के साथ मजबूत बाजार स्थिति है और मौजूदा और नए बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अतिरिक्त, यह कीट-आधारित पोषण जैसे नए प्रोटीन स्रोतों में उद्यम कर रही है और रणनीतिक अकार्बनिक और कार्बनिक विकास के अवसरों का लाभ उठाना चाह रही है।

आईपीओ से मिलने वाले धन का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत, एक सब्सिडरी में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों में मजबूत राजस्व वृद्धि, दीर्घकालिक ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध और भारत में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी दिखाई देती है।

मुक्का प्रोटीन्स की खास बातें:

  • 2003 में स्थापित यह कंपनी मछली का आटा, मछली का तेल जैसे मछली प्रोटीन उत्पादों के निर्माण में माहिर है। यह मछली पालन चारा, मुर्गी पालन चारा और पेट मील के लिए आवश्यक उत्पाद होता है।
  • वित्त वर्ष 2023 में 25%-30% राजस्व हिस्सेदारी के साथ भारतीय मछली भोजन और मछली के तेल उद्योग में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता थी, जो 10 से अधिक देशों, जिनमें बहरीन, बांग्लादेश और चीन शामिल हैं, को निर्यात करती है।

मुक्का प्रोटीन के आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के फाइनेंशियल एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड घरेलू और वैश्विक बाजारों में मछली भोजन, मछली के तेल और संबद्ध उत्पादों के निर्माण और विपणन की अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने उत्पाद घरेलू स्तर पर बेचती है और बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में निर्यात करती है। दो-तिहाई तटीय भूमि वाले भारत में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 25-30% है। 

चौहान ने कहा कि ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्य 17.7x के पी/ई पर है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद बाजार पूंजीकरण 8,40 करोड़ रुपए होगा। हमारा मानना है कि कंपनी का मूल्यांकन उचित है और हम आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।

नोट: यह समाचार केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles