न्यूजIxigo का शेयर बाजार में शानदार आगाज, लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों...

Ixigo का शेयर बाजार में शानदार आगाज, लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को हो गया इतना मुनाफा

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Ixigo) की मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस 93 रुपए के मुकाबले करीब 48% की उछाल के साथ 138.10 रुपए पर लिस्ट हुए। यह प्रति शेयर 45.10 रुपए का फायदा है। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी रही और यह 20% के अपर सर्किट पर जाकर 165.72 रुपए पर बंद हुआ।

बता दें, Ixigo IPO की लिस्टिंग पहले सोमवार 17 जून को होनी थी। लेकिन, सोमवार को बकरीद की छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहे और लिस्टिंग को मंगलवार के लिए टाल दिया गया।

इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था और इश्यू 98 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा भी 54 गुना से अधिक भरा था।

बता दें, Ixigo IPO बीते सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने शेयर का इश्यू प्राइस 93 रुपए तय किया था। कंपनी ने इस आईपीओ से 7,40.1 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड (इक्सिगो) की स्थापना 3 जून, 2006 को हुई थी। इक्सिगो एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो भारतीय यात्रियों को रेल, हवाई, बस और होटलों में अपनी यात्रा योजना बनाने, बुक करने और मैनेज करने में मदद करती है।

2022 में, इक्सिगो ट्रेन ऐप वैश्विक स्तर पर 8वां सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला यात्रा और नेविगेशन ऐप था। Ixigo OTA रेल बाज़ार में सबसे बड़ा भारतीय ट्रेन टिकट वितरक है और 31 मार्च, 2023 तक OTA के बीच रेल बुकिंग के मामले में उनकी सबसे बड़ी बाज़ार हिस्सेदारी लगभग 51% थी।

OTA या ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी उस वेबसाइट को कहते हैं, जो यात्रा के लिए एक सर्च इंजन का काम करती है। वे यात्रियों को आसानी से अपनी यात्राओं की योजना बनाने में मदद करने के लिए यात्रा उद्योग में प्रदाताओं को जोड़ते हैं। ओटीए साइटों पर, यात्री अक्सर आवास, हवाई किराया, क्रूज, किराये की कारों और यहां तक कि ट्रैवल पैकेजतक पहुंच सकते हैं।

कंपनी का बस केंद्रित ऐप, अभीबस, भारत में दूसरा सबसे बड़ा बस-टिकटिंग OTA था, जिसकी वित्तीय वर्ष 2023 में ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग में 11.5% बाज़ार हिस्सेदारी थी, जो वित्तीय वर्ष 2024 की पहली छमाही में बढ़कर 12.5% हो गई।

कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्तीय वर्ष 2021 और वित्तीय वर्ष 2023 के बीच 92.29% की CAGR से बढ़ा है। कंपनी का परिचालन से राजस्व 2023 में 501.25 करोड़ रुपये था।

Check out our other content

Most Popular Articles