NSE Alert: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान (NSE ceo Ashishkumar \hauhan) डीप फेक वीडियो का शिकार बन गए हैं। स्कैमस्टर्स ने तकनीकी की मदद से चौहान का ऐसा वीडियो तैयार कर दिया है, जिसमें वह स्टॉक की सलाह देते हुए नजर आते हैं। एनएसई ने खुद इसकी जानकारी साझा करते हुए निवेशकों के लिए Alert जारी किया है।
क्या होता है डीपफेक (Deepfake)
डीपफेक वीडियो 21वीं सदी में फोटोशॉप के जरिए की जाने वाली फोटोमॉर्फिंग का ही एडवांस वर्जन है। इसमें एआई का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति के फोटो और उसकी आवाज का इस्तेमाल कर एक वीडियो बना दिया जाता है। सामान्य व्यक्ति के लिए उसे पहचानना लगभग असंभव होता है कि वह असली है या डीपफेक। इसका इस्तेमाल अकसर राजनीति में विरोधियों की छवि को खराब करने के लिए किया जाता है। लेकिन संभवत: यह पहला मामला है जब किसी फाइनेंशियल मार्केट के दिग्गज का डीपफेक वीडियो तैयार किया गया है।
क्या कहा nse ने?
एनएसई की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आशीष कुमार चौहान की आवाज-वीडियो और एनएसई के लोगो का इस्तेमाल कर बनाए गए निवेश सलाह देते वीडियो और ऑडियो क्लिप हमारे संज्ञान में आए हैं। इसे गलत तरीके से तकनीकी का इस्तेमाल कर बनाया गया है।
निवेशकों को चेताते हुए एनएसई ने कहा है कि ऐसे वीडियो या किसी और साधन से आने वाली सूचना पर भरोसा न करें। साथ ही एनएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका कोई भी कर्मचारी शेयर से जुड़ी सलाह जारी नहीं कर सकता।
कहां से मिलेगी एनएसई से जुड़ी सही सूचना?
एनएसई ने यह भी कहा है कि वह सभी सूचनाएं अपनी वेबसाइट www.nseindia.com, अपने एक्स हैंडल @NSEIndia, फेसबुक पेज @NSE India, लिंक्डइन अकाउंट @NSE India, इंस्टाग्राम @nseindia के जरिए साझा करता है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (nse) देश का सबसे बड़ा शेयर बाजार है और वॉल्यूम के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है। एनएसई भारत में इलेक्ट्रॉनिक या स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग लागू करने वाला पहला एक्सचेंज था।
क्या एचआरए क्लेम के पुराने मामले दोबारा खुल रहे? आयकर विभाग ने कही ये बड़ी बात

मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।