नई दिल्ली। भारत में रूरल मार्केटिंग के प्रमुख संगठन रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएमएआई) ने वर्ष 2023-2025 के लिए पुनीत विद्यार्थी को अध्यक्ष चुना है। विद्यार्थी ने निवर्तमान अध्यक्ष विश्वबरन चक्रवर्ती से पदभार ग्रहण किया। आरएमएआई की 18वीं एजीएम में नए पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया गया।
विद्यार्थी CASE न्यू हॉलैंड में मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट के प्रमुख हैं। उनके पास मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट में लंबा अनुभव है। विद्यार्थी ने अपने चयन पर कहा कि मैं आरएमएआई का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए आरएमएआई को धन्यवाद देता हूं, जो दशकों से पूरे भारत में रूरल मार्केटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण निकाय बन गया है। रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना 2005 में ग्रामीण भारत में मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। फिलहाल, आरएमएआई के 150 से अधिक सदस्य हैं। इनमें टाटा स्टील, आईटीसी, एचडीएफसी, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेसीबी, पिडिलाइट, यूएसएचए, हीरोमोटो कॉर्प, किर्लोस्कर, जेएसडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।