न्यूजSilver price: इस महीने 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, क्या जाएगी...

Silver price: इस महीने 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, क्या जाएगी एक लाख के पार? एक्सपर्ट से जानिए

नई दिल्ली। इस साल चांदी (Silver price) ने रिटर्न के मामले में सोने के पीछे छोड़ दिया है। इस साल अब तक चांदी के दाम में लगभग 18% की उछाल आ चुकी है। आलम ये है कि अकेले इस महीने में चांदी के दाम 15 हजार रुपए प्रति किलो बढ़ चुके हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, दो मई को चांदी के दाम 79719 रुपए प्रति थे, जो 29 मई को बढ़कर 94280 रुपए प्रति किलो हो गए। जबकि सोने के दाम में इस दौरान दो फीसदी की भी बढ़ोतरी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: चुनाव नतीजों के बाद क्या होगी बाजार की चाल? कौन-कौन से सेक्टर पकड़ेंगे रफ्तार, एक्सपर्ट से जानिए

एशिया के सबसे बड़े डायमंड ज्वैलरी निर्माताओं में से एक कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह कहते हैं, एक कीमती धातु, सजावटी मूल्य होने के साथ चांदी एक औद्योगिक धातु भी है। चांदी इलेक्ट्रिक वाहनों, सौर पैनलों और 5G एंटेना के साथ-साथ अन्य उत्पादों में एक अनिवार्य कच्चा माल है। ये वह सेक्टर हैं, जो आने वाले वर्षों में दुनियाभर में तेजी से बढ़ेंगे।

शाह ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता, ऊंची महंगाई दर, नीतिगत दरों में कटौती की संभावना और मजबूत औद्योगिक मांग के कारण, पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख अनुज गुप्ता भी शाह से इत्तेफाक रखते हैं। मनीलाभ से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि हाल के सप्ताहों में चांदी में सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना के कारण मजबूत तेजी देखी गई है। इसके अलावा, औद्योगिक धातुओं में ठहराव के बाद, हाल के दिनों में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है, क्योंकि वैश्विक विनिर्माण गतिविधि में सुधार हुआ है। इस सकारात्मक विकास ने भी चांदी की कीमतों में तेजी लाने में योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: अदाणी को बाहर करने वाले निफ्टी शरिया इंडेक्स आखिर हैं क्या?

सिल्वर इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में ग्रीन एनर्जी को तेजी से अपनाने से चांदी की औद्योगिक मांग में वृद्धि हो रही है। अनुमान है कि चांदी की वैश्विक औद्योगिक मांग रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगी, जिससे बाजार में एक और महत्वपूर्ण अंतर पैदा होगा।

गुप्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि चांदी में अन्य एसेट क्लास से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है। चूंकि चांदी के लिए दीर्घकालिक बुनियादी बातें सकारात्मक हैं, इसलिए ग्लोबल डिमांड इसकी सप्लाई से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Silver price: क्या है चांदी की कीमत का लक्ष्य?

गुप्ता ने कहा कि चांदी में तेजी का रुझान जारी रहने की उम्मीद है। निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों को चांदी में निवेश बनाए रखना चाहिए और नए निवेश करने चाहिए। हालांकि ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लॉस जरूर लगाएं, क्योंकि छोटी अवधि में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है। गुप्ता ने कहा कि लंबी अवधि में हमारा मानना है कि चांदी (Silver price) में 1,10,000 के स्तर को पार करने की क्षमता है।

कामा ज्वेलरी के एमडी शाह भी मानते हैं कि चांदी में एक मजबूत रैली की संभावना है, जो 2024 के अंत तक इसे 1,00,000 के निशान के पार ले जा सकती है।

 

Check out our other content

Most Popular Articles