मुंबई। देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने नए मॉडल कर्व (Curvv ev) को पेश कर दिया है। इस कार के साथ कंपनी ने मिड-एसयूवी सेगमेंट में एक नई शुरुआत की है। इस नए मॉडल के साथ कंपनी ने भारत में पहली बार SUV कूपे बॉडी स्टाइल पेश की है।
कंपनी ने सबसे पहले कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन कर्व.ईवी लॉन्च किया है, जिसके बाद इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जाएंगे। कर्व.ईवी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) की एडवांस्ड प्योर ईवी आर्किटेक्चर – ऐक्टी.ईवी पर आधारित दूसरा प्रोडक्ट है।
कर्व.ईवी के कितने वैरिएंट (Curvv ev variant) उतारेगी कंपनी?
टाटा मोटर्स ने कर्व.ईवी को तीन अलग-अलग पर्सोना क्रिएटिव, एकम्प्लिश्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया है। इन तीनों पर्सोना को मिलाकर कुल 7 वैरिएंट कंपनी ने उतारे हैं।
कर्व.ईवी की रेंज (Curvv ev range) क्या है?
टाटा मोटर्स के मुताबिक, कर्व ईवी 55 किलोवाट बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 585 किलोमीटर और 45 किलोवाट बैटरी पैक के साथ 502 किलोमीटर की लंबी ड्राइविंग रेंज देगी।
कर्व.ईवी की कीमत (Curvv ev price) क्या है?
कर्व.ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये (कर्व.ईवी 45 के लिए) और 19.25 लाख रुपये (कर्व.ईवी 55 के लिए) से शुरू होती है। सबसे महंगे वैरिएंट एम्पावर्ड+ की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए होगी।
ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स का बंटवारा होगा, शेयरधारकों को क्या मिलेगा, कब तक पूरा होगा प्रॉसेस
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेष चंद्रा ने कहा, “हमें इस बात पर गर्व है कि हमने अपनी अब तक की सबसे इनोवेटिव SUV को एक नए टाइपोलॉजी के साथ पेश किया है। कर्व के साथ हम डिजाइन, सुरक्षा और तकनीक की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।
कर्व.ईवी की खास बातें (Curvv ev features)
- SUV की मजबूती और कूपे की खूबसूरती का कॉम्बिनेशन कर्व.ईवी में दिखता है। इसमें फ्लश डोर हैंडल, एरो इन्सर्ट्स के साथ R18 अलॉय व्हील्स, स्क्वायर्ड व्हील आर्क्स, स्मार्ट डिजिटल लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी मूड एंबियंट लाइटिंग और स्मार्ट डिजिटल शिफ्टर जैसे फीचर्स हैं।
- कर्व.ईवी में एडवांस्ड कम्फर्ट सीट्स, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 6 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6 वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, ग्रैंड सेंटर कंसोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स और फ्रंट और रियर फास्ट चार्ज C टाइप 45W जैसे फीचर्स हैं।
- ऐक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर बनी कर्व.ईवी 123 kW / 167 PS की पावर के साथ 8.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है। 45 kWh (502 ARAI सर्टिफाइड रेंज) और 55 kWh (585 ARAI सर्टिफाइड रेंज) के बैटरी पैक विकल्पों के साथ, कर्व.ईवी लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी परफेक्ट है।
- क्वालकॉम द्वारा संचालित स्नैपड्रैगन डिजिटल चेसिस प्लेटफॉर्म पर आधारित, कर्व.ईवी में 31.24 सेमी सिनेमैटिक टचस्क्रीन, 26.03 सेमी डिजिटल कॉकपिट, JBL सिनेमैटिक साउंड सिस्टम, एडवांस्ड OTA क्षमताएं, V2L और V2V, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी और पावर्ड टेलगेट विथ जेस्चर एक्टिवेशन जैसे फीचर्स हैं।
- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम – लेवल II के साथ, कर्व.ईवी में 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, एक्यूस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS), SOS कॉल फंक्शन, ESP, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल के फीचर क्या होंगे?
टाटा कर्व कंपनी की नई एडवांस्ड ICE आर्किटेक्चर – ATLAS पर आधारित है। इसमें 2 पेट्रोल (नया हाइपरियन गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन और 1.2 L रेवोट्रॉन पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड इंजन) और 1 डीजल (1.5 L क्रायोजेट डीजल इंजन) विकल्प होंगे। कंपनी ने आज ही अपने पहले स्वदेशी विकसित GDi इंजन – हाइपरियन गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन को भी पेश किया है।
कर्व में 500 लीटर का बूट स्पेस, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 26.03 सेमी इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, JBL ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, स्लिम एंड टू एंड LED DRLs, एंड टू एंड LED टेल लैंप, इल्यूमिनेटेड 4 स्पोक डिजिटल स्टीयरिंग व्हील और सेगमेंट में बेस्ट लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स होंगे।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।