नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कार्रवाई का सामना कर रहे पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के चेयरमैन पद से Paytm संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने सोमवार शाम इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पीपीबीएल के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है। आइए जानते हैं, इस फैसले का पेटीएम और इसके शेयरों पर क्या असर होगा?
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने अपने बोर्ड का पुनर्गठन किया है। नए बोर्ड में पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और सेवानिवृत्त आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल को शामिल किया गया है। ये सभी स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें
रिजर्व बैंक ने दिए Paytm से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब, यहां पढ़ें
श्रीधर के पास 40 से अधिक वर्षों का बैंकिंग अनुभव है। वह फिलहाल जुबिलेंट फार्मा में स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने इससे पहले एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और नेशनल हाउसिंग बैंक में भी आला पदों पर रह चुके हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने नामित व्यक्ति को पीपीबीएल बोर्ड से वापस ले लिया है। साथ ही, विजय शेखर शर्मा ने बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य के रूप में पद छोड़ दिया है।
पुनर्गठन के बाद, पीपीबीएल के भविष्य का कारोबार अब एक स्वतंत्र निदेशकों और कार्यकारी निदेशकों वाले नए बोर्ड द्वारा संचालित किया जाएगा। बोर्ड जल्द ही अपने नए अध्यक्ष का चयन करेगा।
यहां बता दें, यह बदलाव सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में हुआ है, जो वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की सब्सिडियरी है। यही कंपनी यानी ओसीएल पेटीएम का भी संचालन करती है। विजय शेखर शर्मा ने ओसीएल में कोई पद नहीं छोड़ा है।
जानकारों की मानें तो रिजर्व बैंक की ओर से कार्रवाई का सामना कर रही पेटीएम पेमेंट्स बैंक इस कदम के माध्यम से नियामकों और ग्राहकों के बीच विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह कदम पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम के अन्य कारोबारों को अलग दिखने में भी सहायता करेगा। इस कदम का असर मंगलवार को पेटीएम के शेयरों पर असर पड़ने के आसार नहीं हैं।

मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।