नई दिल्ली। अब आप घर बैठे अपने म्यूचुअल फंड यूनिट के विरुद्ध लोन (loan against mutual funds) ले सकेंगे। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यह सुविधा शुरू की है। सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों के फंड के विरुद्ध लोन लिया जा सकेगा। इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई के योनाे बैंक के जरिए आवेदन करना होगा।
एसबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यह सेवा 24×7 उपलब्ध है और ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और बिना कागज के लोन प्राप्त करने का अनुभव देती है। इस योजना के तहत इक्विटी, हाइब्रिड, ईटीएफ और डेट फंड के अगेंस्ट लोन लेने की सुविधा होगी।
बता दें, एसबीआई पहले भी म्यूचुअल फंड के विरूद्ध लोन (SBI mutual fund loan) प्रदान करता था, लेकिन अब तक यह केवल एसबीआई म्यूचुअल फंड की योजनाओं तक सीमित था। इतना ही नहीं, म्यूचुअल फंड के विरूद्ध लोन सिर्फ ब्रांच जाकर लिया जा सकता था। CAMS के साथ पंजीकृत सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) की म्यूचुअल फंड योजनाओं पर लोन मिलेगा।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस सेवा को लॉन्च करते हुए कहा, “हमें इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप पर म्यूचुअल फंड यूनिट्स के बदले लोन की सुविधा शुरू करने पर खुशी है। हमारा मानना है कि यह डिजिटलीकरण ग्राहकों को डिजिटल, परेशानी मुक्त और कागज रहित लोन प्रक्रिया का अनुभव करने में सक्षम बनाएगा। इससे उन्हें तुरंत फंड की जरूरत पड़ने पर एमएफ यूनिट्स को भुनाने से बचने में भी मदद मिलेगी।”
म्यूचुअल फंड के विरुद्ध लोन पर FAQ
म्यूचुअल फंड के विरुद्ध लोन पर ब्याज दर
एसबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड के अगेंस्ट लोन पर फिलहाल 11.15% की सालाना ब्याज दर है, जो कि शेयर के अंगेस्ट लोन के बराबर है। वहीं, सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड के विरुद्ध लोन पर ब्याज की दर 10.65% रहेगी।
न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि
एसबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड के अगेंस्ट लोन पर पर कम से कम 25,000 रुपए लोन लेगा होगा। वहीं, अधिकतम लोन की बात करें तो इक्विटी फंड, हाइब्रिड फंड और ईटीएफ के विरूद्ध अधिकतम 20 लाख रुपए का लोन लिया जा सकेगा। वहीं, डेट फंड के खिलाफ अधिकतम लोन की सीमा 5 करोड़ रुपए है।
म्यूचुअल फंड के विरुद्ध लोन पर कितना मार्जिन?
योजना के तहत इक्विटी, हाइब्रिड और ईटीएफ पर अलग मार्जिन और डेट फंड पर अलग मार्जिन है। इक्विटी/हाइब्रिड/ईटीएफ पर मार्जिन को 50% रखा गया है। जबकि अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाने वाले डेट फंड पर मार्जिन को आधा यानी 25% पर सीमित किया गया है।
म्यूचुअल फंड के विरुद्ध लोन पर प्रोसेसिंग फीस़ कितना?
योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक को लोन राशि का 0.50% प्लस जीएसटी प्रोसेसिंग फीस़ के रूप में चुकानी होगी। हालांकि, यह न्यूनतम 1000 रुपए प्लस जीएसटी और अधिकतम 10,000 रुपए प्लस जीएसटी होगी।
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।