न्यूजशुद्ध शाकाहारियों के लिए Zomato का बड़ा ऐलान, आप भी सुनकर उछल...

शुद्ध शाकाहारियों के लिए Zomato का बड़ा ऐलान, आप भी सुनकर उछल पड़ेंगे

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने देश की शाकाहारी आबादी के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब जोमैटो में फूड डिलीवरी में शुद्ध शाकाहारी मोड का विकल्प भी मिलेगा। यह वह रेस्टोरेंट होंगे जो सिर्फ शाहाकारी खाना बनाते और परोसते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे भोजन की डिलीवरी के लिए अलग फ्लीट बनेगी, जो सिर्फ शुद्ध शाकाहारी खाना डिलीवर करेगी। इनका ड्रेस भी लाल रंग की जगह हरे रंग का होगा। 

जोमैटो के फाउंडर दिपिंदर गोयल ने मंगलवार को यह ऐलान किया। दिपिंदर ने ट्वीट कर कहा कि भारत दुनिया में शाकाहारी आबादी के मामले में सबसे आगे है। ज़ोमैटो को अपने ग्राहकों से लगातार ये फीडबैक मिलता रहा है कि वे इस बात को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं कि उनका खाना किस तरह पकाया जाता है और उसे कैसा संभाला जाता है।

इन्हीं खाने की आदतों को ध्यान में रखते हुए, ज़ोमैटो ने आज “शुद्ध शाकाहारी मोड” और “शुद्ध शाकाहारी फ्लीट” की शुरुआत की है। यह उन ग्राहकों के लिए है जो 100% शाकाहारी भोजन का सेवन करते हैं।

शुद्ध शाकाहारी मोड में सिर्फ उन्हीं रेस्टोरेंट्स को शामिल किया गया है जो पूरी तरह से शाकाहारी खाना परोसते हैं। इसमें उन रेस्टोरेंट्स को कोई जगह नहीं दी गई है जो मांसाहारी भोजन भी बेचते हैं।

इसी तरह, ज़ोमैटो का नया शुद्ध शाकाहारी फ्लीट सिर्फ उन्हीं शाकाहारी रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर डिलीवर करेगा। इसका मतलब है कि मांसाहारी भोजन या किसी मांसाहारी रेस्टोरेंट द्वारा बनाया गया शाकाहारी भोजन भी कभी भी हमारे हरे रंग के शुद्ध शाकाहारी फ्लीट के डिब्बे में नहीं रखा जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि शुद्ध शाकाहारी मोड या शुद्ध शाकाहारी फ्लीट किसी धार्मिक या राजनीतिक विचारधारा का समर्थन या विरोध नहीं करता है। हमारा मकसद सिर्फ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना है।

आने वाले समय में ज़ोमैटो और भी विशेष फ्लीट शुरू करने की योजना बना रहा है, जो ग्राहकों की खास जरूरतों को पूरा करेंगे। उदाहरण के तौर पर, जल्द ही एक खास केक डिलीवरी फ्लीट शुरू किया जाएगा जिसमें हाइड्रॉलिक बैलेंसर्स होंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपके केक की डिलीवरी के दौरान उसमें कोई खराबी न आए।

जोमैटो के मुताबिक, यह सुविधा अगले कुछ हफ्तों में पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। 

Check out our other content

Most Popular Articles