बेंगलुरु। ज़ीरोधा फंड हाउस ने बुधवार को अपने पहले फंड ज़ीरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड और ज़ीरोधा ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड लॉन्च किया। ये दोनों पैसिव फंड है। इनका एनएफओ 20 अक्टूबर 2023 से 3 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा।
ज़ीरोधा फंड हाउस भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ज़ीरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड और स्मॉलकेस टेक्नोलॉजीस प्रालि का एक जॉइंट वेंचर है। ज़ीरोधा फंड हाउस (ZFH) सिर्फ पैसिव फंड में बिजनेस करने का ऐलान कर चुका है। कंपनी के मुताबिक, दोनों फंड निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स को रेप्लिकेट करेंगे। ज़ीरोधा ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड पैसिव इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है, जिसमें 3 साल की स्टेट्यूटरी लॉक-इन पीरियड है। दोनों योजनाएं एक पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी अपनाएंगी और निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स में शेयरों के भार के अनुपात में शेयरों में निवेश करने का प्रयास करेंगी।
जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, हम अपने पहले एनएफओ के लॉन्च की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं। यह एनएफओ स्थिरता और विकास के अच्छे मिश्रण के साथ एक सरल इक्विटी उत्पाद प्रदान करने का एक प्रयास है। इसका उपयोग निवेशकों द्वारा शीर्ष 250 कंपनियों में निवेश करने के लिए एक एकल निवेश समाधान के रूप में किया जा सकता है।
एनएफओ के बारे में सब कुछ
- कैटेगरी: इंडेक्स फंड | ईएलएसएस
- बेंचमार्क: निफ्टी लार्जमिडकैप 250 टीआरआई
- फंड मैनेजर: केदारनाथ मिराजकर
- एनएफओ खुलने की तारीख: 20 अक्टूबर 2023
- एनएफओ बंद होने की तारीख: 3 नवंबर 2023
- न्यूनतम एसआईपी निवेश: ज़ीरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड के लिए 100 रुपए और एक रुपए के गुणक में। ज़ीरोधा ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड के लिए 500।
- न्यूनतम आवेदन राशि: इंडेक्स फंड के लिए 100 रुपए और ईएलएसएस के लिए 500 रुपए

मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।