Scam alert: अगर आप व्हाट्सअप इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास कभी न कभी ऐसा मैसेज जरूर आया होगा, जिसमें यूट्यूब पोस्ट लाइक करने के लिए डेढ़ सौ रुपए या इससे अधिक देने का दावा किया जा रहा हो। यह ऐसा स्कैम है, जिसमें स्कैमर पहले अपने शिकार को थोड़ा बहुत पैसा देते हैं और फिर उनका विश्वास जीतकर हाई रिटर्न वाले उत्पादों में निवेश कराने के नाम पर बड़ा चूना लगा देते हैं। इसे ही पिग बुचरिंग कहा जाता है।
ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने हाल ही में निवेशकों को पिग बुचरिंग स्कैम के बारे में आगाह (Scam alert) किया था। कामथ ने कहा था कि चीन और दूसरे एशियाई देशों में बैठे स्कैमर्स सैकड़ों की संख्या में भारतीय ब्रोकर्स की वेबसाइट व एप से मिलती-जुलती वेबसाइट बना रहे हैं।
स्कैमर पहले निवेशक के खाते में कुछ रकम डालकर उसे आकर्षक रिटर्न का झांसा देता है। जैसे कसाई सुअर को हलाल करने से पहले खिला-पिलाकर मोटा करता है, उसी तरह पिग बुचर स्कैम के स्कैमर्स भी पहले अपने शिकार को छोटे-छोटे भुगतान भेजते हैं और उन्हें नकली क्रिप्टो निवेश करने का लालच देते हैं। जब निवेशक बड़ी रकम निवेश कर देता है तो स्कैमर पूरा पैसा गायब कर देता है और संपर्क काट देता है।
ये भी पढ़ें: जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट का आईपीओ बुधवार काे खुलेगा, जानिए पैसा लगाएं या नहीं?
एक अध्ययन में पाया गया कि क्रिप्टो पिग बुचर” घोटालों से निवेशकों को 2020 से 2024 तक करीब 75 मिलियन डॉलर (करीब 626 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ।
Scam alert: “एड्रेस पॉइजनिंग” का भी इस्तेमाल कर रहे स्कैमर
स्कैमर क्रिप्टो में धोखाधड़ी करने के लिए “एड्रेस पॉइजनिंग” का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के स्कैम में साइबर अपराधी अपने शिकार के ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी पते के नकली संस्करण बनाते हैं। फिर वे पीड़ित के वास्तविक पते पर थोड़ी मात्रा में रकम भेजते हैं। उन्हें यकीन रहता है कि उनका शिकार बाद में कभी भी धोखे से इस गलत पते पर पैसा भेज सकता है।
ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपए सेलरी है तो ऐसे करें सेकंड इनकम की शुरुआत
यूरोपीय फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) के मुताबिक क्रिप्टो घोटाले का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि किसी ऐसे व्यक्ति पर कभी भरोसा न करें जो केवल क्रिप्टो में भुगतान स्वीकार करेगा या जो किसी संदिग्ध निवेश पर बड़े मुनाफे का वादा या दावा कर रहा है।
एफटीसी का कहना है, इन्वेस्टमेंट स्कैम उन प्रमुख तरीकों में से एक हैं, जिनसे घोटालेबाज (Scam alert) आपको क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर उसे घोटालेबाजों के फर्जी पते पर भेजने के लिए बरगलाते हैं। लेकिन घोटालेबाज इसके अलावा किसी बिजनेस, सरकारी एजेंसी या प्रेमी या प्रेमिका बनकर भी धोखाधड़ी कर सकते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।