गवर्मेंट स्कीम्सहर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त...

हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में हिस्सा कैसे लें, कहां करें आवेदन, सब्सिडी और लोन कैसे मिलेगा

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना तहत रूफटॉप सोलर स्कीम लगवाने के लिए 30 हजार से लेकर 78 हजार रुपए की सब्सिडी, किफायती दरों पर लोन और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी 2024 को शुरू की गई योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijali Yojna) को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में क्रांतिकारी माना जा रहा है। इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर स्कीम लगवाने के लिए 30 हजार से लेकर 78 हजार रुपए की सब्सिडी, किफायती दरों पर लोन और सिस्टम लग जाने के बाद हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी। अगर आपकी बिजली की खपत कम है तो आप बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे।

75 हजार करोड़ की इस योजना के जरिए केंद्र सरकार देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाना चाहती है। आइए नीचे दिए गए पांच चरणों में जानते हैं, इस योजना में कैसे आवेदन करते हैं, क्या कागज लगेंगे, कितना खर्च आएगा, सब्सिडी और लोन कैसे मिलेगा?

  1. सबसे पहले आपको https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration पर जाकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान पोर्टल आपसे आपके राज्य, जिला, विद्युत वितरण कंपनी का नाम और बिजली उपभोक्ता नंबर मांगेगा। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर और ईमेल मांगेगा। 
  2. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद बिजली उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ https://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration लॉगिन करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरकर रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करना होगा।
  3. आपके पास डिस्कॉम की टीम आएगी, जो देखेगी कि आपके घर पर रूफटॉप सोलर प्लांट लग सकता है या नहीं, या कितना बड़ा लग सकता है। टीम जांच कर के अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगी।
  4. डिस्कॉम टीम से फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद आप अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से प्लांट लगवा सकते हैं। प्लांट इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
  5. नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम की ओर से अंतिम निरीक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र जनरेट कर दिया जाएगा। कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद इसी पोर्टल बैंक खाते का विवरण और एक कैंसल चेक जमा करना होगा। 30 दिनों के भीतर बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर कितना खर्च आएगा?

अलग-अलग राज्य में लागत में थोड़ा बहुत अंतर है। उत्तर प्रदेश के उदाहरण को लें तो तीन किलोवॉट का प्लांट लगाने पर 1,45,000 रुपए खर्च आएगा। इसमें से 78000 रुपए सब्सिडी मिल जाएगी, तो जब से खर्च 67000 रुपए की आएगा। आपको छत पर 300 वर्ग फीट की जगह भी चाहिए होगी।

दो किलो वाट के प्लांट पर 1,00,000 रुपए खर्च आएगा। इसमें से 60,000 रुपए सब्सिडी मिल जाएगी, तो जब से खर्च 40000 रुपए ही होगा। छत पर 200 वर्ग फीट की जगह भी चाहिए होगी।

इस कैलकुलेटर से आप अपनी जरूरत के हिसाब से उपयुक्त प्लांट साइज, खर्च और सब्सिडी का पता लगा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें
अनाज भंडारण में देश होगा चार साल में आत्मनिर्भर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दुनिया की सबसे अनाज भंडारण योजना की शुरुआत

इसी तरह, एक किलो वाट के प्लांट पर 50,000 रुपए खर्च आएगा। इसमें से 30,000 रुपए सब्सिडी मिल जाएगी, तो जब से खर्च 20000 रुपए ही होगा। छत पर 130 वर्ग फीट की जगह भी चाहिए होगी।

बिजली के बिल में बचत से यह खर्च 5-6 साल में निकल जाएगा, जबकि प्लांट 25 साल तक काम करता रहेगा। अगर आपके पास अपनी जेब से लगाने के लिए पैसे नहीं है तो आप बैंक से लोन भी ले सकेंगे।

 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए सब्सिडी कितनी मिलेगी?

रेजिडेंशियल घरों पर 2 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए 30,000 रुपए प्रति किलोवाट सब्सिडी मिलेगी। इससे ऊपर अतिरिक्त एक किलोवाट क्षमज के लिए अतिरिक्त 18 हजार रुपए मिलेंगे। अधिकतम 3 किलोवाट क्षमता तक सब्सिडी दी जाएगी। 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले प्लांट को अधिक कुल सब्सिडी 78,000 रुपए पर कैप की गई है। सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://pmsuryagarh.gov.in पर करना होगा। 

यहां जाने आपके लिए उपयुक्त रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता और सब्सिडी का गणित
मासिक बिजली खर्च (यूनिट)उपयुक्त सोलर प्लांट क्षमतासब्सिडी
0-1501 – 2 kW30,000 से 60,000 रुपए
150-3002 – 3 kW60,000 से 78,000 रुपए
300 से अधिक3 kW78,000 रुपए

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए लोन कहां से और कैसे मिलेगा?

ज्यादातर बैंक होम लोन के साथ रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए भी लोन मुहैया करा रहे हैं। एसबीआई समेत कुछ बैंक सिर्फ रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए भी लोन दे रहे हैं। एसबीआई की इस योजना के नाम सोलर रूफ टॉप फाइनेंस स्कीम फॉर रेसिडेंशियल पर्पस है।

इस योजना में अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन पांच साल तक कि अवधि के लिए मिल सकता है। ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर रिड्यूसिंग रेट पर 9.65% से 10.65% के बीच होगी। लोन की ज्यादा जानकारी के लिए एसबीआई के नोडल अधिकारी पंकज कुमार सिन्हा से संपर्क कर सकते हैं। उनकी ईमेल आईडी dgmecom.pbbu@sbi.co.in और फोन नंबर 7600040400 है।

Check out our other content

Most Popular Articles