PMMY: अगर आपका सपना है अपना खुद का बिजनेस खोलने का और इसके लिए चाहिए पैसे तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बस आपके लिए ही है। भारत सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
PMMY के तहत लोन लेने की यह प्रक्रिया बहुत सरल है। यहां हम आपको विस्तार से इसके बारे में बता रहे हैं ताकि आपके सपनों को उड़ान देने में हम आपका सहयोग कर सकें। चलिए विस्तार से समझते हैं सारी प्रक्रिया को।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2024?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। गैर कृषि क्षेत्र, व्यापार, विनिर्माण, या सेवा क्षेत्र से सम्बंधित सूक्ष्म उद्योगों को 10 लाख रुपये तक दिए जाते हैं। इस योजना के तहत मिले लोन करे चुकाने के लिए एक लम्बी अवधि दी जाती है। योजना के तहत तीन तरह के लोन मिलते हैं, जिन्हें शिशु, तरुण और किशोर कहा जाता है। तीनों में अधिकतम कर्ज राशि की सीमा अलग-अलग है, जिसके बारे में हम आगे विस्तार से बता रहे हैं।
PMMY के तहत कितने प्रकार लोन मिलते हैं
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन मिलते हैं:
- शिशु लोन: शिशु लोन में अधिकतम 50000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं । इसमें ब्याज दर लगभग 10 से 12 % होती है।
- किशोर लोन: इसके तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं । ब्याज की दर लगभग 14 से 17% तक रहती है।
- तरुण लोन: इसमें 6 लाख से 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं । इसमें ब्याज की दर लगभग 16 % होती है।
भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश के अनुसार सदस्य बैक संस्थाएं ब्याज दरें घोषित करती हैं। अग्रिम शुल्क लेने का फैसला बैक के स्व-विवेक पर होता है। अधिकतर बैंक शिशु लोन पर कोई अग्रिम शुल्क नहीं लेते हैं।
PMMY के तहत लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
PMMY तीन तरह के लोन प्रदान करता है जिसके लिए अलग अलग दस्तावेज लगते हैं, जिसे हम आपको विस्तार से बता रहे हैं-
शिशु लोन के लिए दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण पत्र: आधार कार्ड /पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / सरकार द्वारा जारी फोटो आई डी।
- आवेदक की हाल में ही खींची गई दो रंगीन फोटो ।
- निवास प्रमाण पत्र: जो कि सरकारी संस्था द्वारा जारी किया गया हो जैसे प्राधिकरण /नगर निगम / स्थानीय पंचायत/ नगर पालिका/ बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद
- बैंक खाता विवरण: बैंक पासबुक , बैंक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित नवीनतम खाता विवरण ।
- खोले जाने वाले व्यवसाय के बारे में विवरण – जैसे ख़रीदे जाने वाला सामान , आपूर्तिकर्ता का नाम , खरीदी जाने वाली वस्तुओ की कीमत आदि ।
- पते का पहचान प्रमाण: स्वामित्व से सम्बंधित प्रमाणित लाइसेंस / व्यवसाय के पते का पहचान / अन्य दस्तावेजो की प्रतियां।
किशोर और तरुण लोन के लिए दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड / वोटर आई डी / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी ।
- आवेदक की हाल में ही खींची गई दो रंगीन फोटो।
- निवास प्रमाण पत्र: जो की सरकारी संस्था द्वारा जारी किया गया हो जैसे प्राधिकरण /नगर निगम / स्थानीय पंचायत / नगर पालिका ।
- बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद [जो की दो महीने से पुराना न हो ]
- पते का पहचान प्रमाण: स्वामित्व से सम्बंधित प्रमाणित लाइसेंस / व्यवसाय के पते का पहचान / अन्य दस्तावेजो की प्रतियां।
- बैंक खाता विवरण: बैंक पासबुक , बैंक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित नवीनतम खाता विवरण ।
- आयकर / बिक्रीकर रिटर्न्स आदि की डिटेल बैलेंस शीट [2 लाख से ऊपर के लोन लेने पर]
- आवेदन जमा करने की तिथि तक चालू वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त बिक्री।
- प्रस्तावित परियोजना रिपोर्ट
- कंपनी का मेमोरेंडम
- साझेदारों के साथ पार्टनरशिप डीड।
- गारंटर के अभाव में संपत्ति का विवरण मांगा जा सकता है।
क्या बीमा कंपनी ने आपका Insurance claim रिजेक्ट कर दिया है? कहां-कैसे करें शिकायत
PMMY के लिए कैसे करें आवेदन
इस योजना में आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, ऑफलाइन आवेदन और ऑनलाइन आवेदन। यहां हम दोनों प्रक्रिया को समझेंगे:
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- इसके लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने क्षेत्र में एक बैंक का चुनाव करना होगा ।
- वहां जाकर अपने बिजनेस के बारे में पूरा विवरण और सही जानकारी के साथ भरे हुए फॉर्म में पहचान प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज़ दो रंगीन फोटो के साथ मांगे गए सारे दस्तावेज की प्रति लगानी होगी ।
- बैक द्वारा सब चीजों की जांच करने के बाद लोन के लिए योग्य पाए जाने पर लोन दिया जाएगा ।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इसके लिए आपको सबसे पहले PMMY की आधिकारिक वेबसाइड https://www.mudra.org.in पर जाना होगा।
- फिर quick link पर जाकर उद्यमीमित्र पोर्टल पर क्लिक करेंगे।
- जो पेज ओपन होगा, उसमें मुद्रा लोन के आप्शन पर apply now के बटन पर क्लिक करिए ।
- फिर अपनी आवश्यकतानुसार नए उद्यमी/ मौजूदा उद्यमी/ स्वरोजगार का आप्शन चुने ।
- अब आवेदक आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम , ईमेल मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी जनरेट करें।
- जब पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जाए तो व्यक्तिगत विवरण और व्यावसायिक विवरण भरें।
- अब लोन आवेदन केंद्र पर क्लिक करके आवेदन भरें। अगर परियोजना प्रस्ताव को तैयार करने के लिए किसी की मदद चाहिए तो हैण्ड होल्डिंग एजेंसियों का चयन करें ।
- आवश्यक लोन की श्रेणी सेलेक्ट करें शिशु/ किशोर/तरुण में से एक को चुनें।
- इसके बाद आवेदक को व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी भरनी है जैसे व्यवसाय का नाम गतिविधि आदि फिर उद्योग के प्रकार जैसे सेवा , व्यापार, गैर कृषि से सम्बद्ध का चयन करें ।
- फिर आवेदक का विवरण ,प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं मौजूदा बैंकिंग /क्रेडिट सुविधाएँ , भविष्य के अनुमान और पसंदीदा ऋणदाता जैसी जानकारी भरें ।
- फिर सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी प्रमाण, पता प्रमाण, आवेदक की फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर, पहचान का प्रमाण पात्र, व्यावसायिक उद्यम का पता संलग्न करें ।
- आवेदन जमा होने के बाद, एक आवेदन संख्या मिलेगी जिसे भविष्य के सन्दर्भ के लिए रखना होगा।
क्या है मुद्रा कार्ड
मुद्रा कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही होता है। PMMY के तहत लोन लेने वाले आवेदनकर्ताओ को मुद्रा कार्ड दिया जाता है। मुद्रा कार्ड व्यापारियों की वर्किंग कैपिटल को पूरा करता है। मुद्रा कार्ड ATM कार्ड की तरह ही होता है। इससे भी ATM कार्ड की तरह पैसे निकल सकते हैं । इस कार्ड के द्वारा आवेदनकर्ता 10 % तक की धनराशि खर्च कर सकता है।
PMMY के लिए क्या है पात्रता
- आवेदनकर्ता के पास व्यवसाय का व्यक्तिगत अनुभव, जानकारी और आवश्यक कौशल होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का क्रेडिट ट्रैक रिकार्ड अच्छा होना चाहिए, वह किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता आवेदन की प्रकृति पर डिपेंड करती है।
PMMY के तहत किस व्यवसाय के लिए ले सकते हैं लोन
व्यापार और दुकान के लिए: आप किसी तरह के दुकान, रेस्टोरेंट, वस्त्र निर्माण से सम्बंधित व्यवसाय के लिए, फ़ूड से सम्बंधित व्यवसाय के लिए, व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं।
व्यावसायिक वाहन खरीदने के लिए: माल परिवहन वाहन , ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा , टैक्सी, ट्राली, ट्रैक्टर आदि कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए आप मुद्रा लोन ले सकते हैं।
सेवा क्षेत्र के बिजनेस के लिए: दवा की दुकान, फोटो कॉपी शॉप , सैलून, मरम्मत की दुकान, आदि के लिए आप मुद्रा लोन ले सकते हैं।
कृषि संबंधित व्यवसाय के लिए: मछली पालन, मधुमक्खी पालन, डेयरी, पशुधन से सम्बंधित व्यवसाय के लिए आप मुद्रा लोन ले सकते हैं।
प्रधानमंंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए हेल्प लाइन नंबर
टोल फ्री नंबर: 1800 180 1111 / 1800110001
EMAIL ID – help@mudra.org.in
Website- https://www.mudra.org.in
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।