गवर्मेंट स्कीम्ससुरक्षित निवेश का सबसे पसंदीदा विकल्प है PPF, जानिए इसके बारे में...

सुरक्षित निवेश का सबसे पसंदीदा विकल्प है PPF, जानिए इसके बारे में सबकुछ

यदि आप शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को ज्यादा नहीं समझते और एक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। पीपीएफ केंद्र सरकार की नेशनल सेविंग स्कीम का हिस्सा है। 

PPF में सालाना न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है। यह निवेश 15 साल तक के लिए होता है। इसके बाद इसे 5-5 साल के लिए कितनी भी बार बढ़ाया जा सकता है। कोई भी भारतीय नागरिक PPF में निवेश कर सकता है। एक नागरिक के पास केवल एक ही पीपीएफ खाता हो सकता है, जब तक कि दूसरा खाता नाबालिग के नाम पर न हो। एनआरआई और एचयूएफ पीपीएफ खाता खोलने के लिए पात्र नहीं हैं।

PPF के मुख्य बिंदु 

  • एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 और अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।
  • पीपीएफ अकाउंट पर तीसरे वित्तीय वर्ष से छठे वित्तीय वर्ष लोन की सुविधा मिलती है।
  • 7वें वित्त वर्ष से प्रत्येक वर्ष धनराशि की निकासी की अनुमति है।
  • जिस वर्ष खाता खोला गया उसके अंत से 15 साल पूरा होने पर खाता मैच्योर होता है।
  • मैच्योरिटी के बाद खाते को 5 वर्षों के लिए किसी भी संख्या में बढ़ाया जा सकता है।
  • खाते को मैच्योरिटी के बाद अतिरिक्त जमा के बिना भी ब्याज के साथ अनिश्चित काल तक रखा जा सकता है।
  • पीपीएफ खाते की राशि किसी अदालत के आदेश या डिक्री के तहत कुर्की के अधीन नहीं है।
  • पीपीएफ में जमा राशि आईटी अधिनियम की धारा 80-सी के तहत कटौती के लिए योग्य है।
  • खाते में अर्जित ब्याज आईटी एक्ट की धारा -10 के तहत आयकर से पूरी तरह मुक्त होती है।

ये भी पढ़ें: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट: महिलाओं के लिए 2 साल का रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट

PPF में जल्द निवेश शुरू करें और लंबे समय तक निवेशित रहें

आज की तारीख में PPF की ब्याज दर 7.1% है। यदि आप 20 साल की उम्र से हर साल 1.5 लाख रुपए PPF में निवेश करते हैं और अगले 40 वर्षों तक इस फंड को नहीं छूते हैं, तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट होने पर आपके पास 3.39 करोड़ की रकम जुड़ जाएगी।

7.1% रिटर्न के हिसाब से 60 साल बाद कुल रिटर्न
सालाना निवेश रकम1.5 लाख
शुरू करने की उम्र60 की उम्र में कुल रिटर्न
20 साल3.39 करोड़
25 साल2.31 करोड़
30 साल1.56 करोड़
35 साल1.03 करोड़
40 साल66.30 लाख

मैच्योरिटी से पहले PPF अकाउंट बंद करने के नियम

अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले PPF अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो, उसे ये परमिशन 5 साल बाद मिलती है। लेकिन इसके लिए कारण बताने होंगे। मैच्योरिटी से पहले पीपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने पर निवेशक को ब्याज 1% काटकर पैसा वापस मिलेगा। अकाउंटहोल्डर के निधन की स्थिति में भी मैच्योरिटी से पहले खाते को बंद कराया जा सकता है। इस स्थिति में 5 साल का नियम लागू नहीं होगा।

PPF में कौन निवेश कर सकता है?

कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ में निवेश कर सकता है। एक नागरिक के पास केवल एक ही पीपीएफ खाता हो सकता है, जब तक कि दूसरा खाता नाबालिग के नाम पर न हो। एनआरआई और एचयूएफ पीपीएफ खाता खोलने के लिए पात्र नहीं हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles