यह हम सभी जानते हैं कि लंबी अवधि तक निवेशित (Investment horizon) रहने पर इक्विटी मार्केट आपको सबसे अच्छा रिटर्न देता है। लेकिन हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि कम से कम कितने वर्ष तक निवेशित रहना अच्छा होता है। लेकिन हाल में हुए एक अध्ययन के बाद पता चला है कि इक्विटी में कम से कम 7 साल निवेश रखने से रिटर्न अच्छा मिलने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं।
सात साल निवेशित रहने पर कितना मिला equity return?
फंड्सइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि 30 जून 1999 के बाद से किसी भी दिन निफ्टी 50 शेयरों की एक बास्केट में निवेश किया, और कम से कम 7 वर्षों तक निवेशित रहे, तो 83% संभावना है कि आपको 10% से ज्यादा रिटर्न मिला होगा। 98% संभावना इस बात की है कि आपका रिटर्न 7% या उससे ज्यादा रहा होगा। 12% से ज्यादा रिटर्न मिलने की 65% संभावना है। वहीं 36% संभावना इस बात की है कि आपका रिटर्न 15% या इससे ज्यादा रहा हो।
यह भी पढ़ें: नया फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये पांच बातें जरूर ध्यान में रखें
रिटर्न जीरो होने की आशंका कितनी?
रिपोर्ट के मुताबिक, कई निवेशकों का सालाना रिटर्न 30% तक भी पहुंचा। इस दौरान एक बार भी नेगेटिव रिटर्न नहीं मिला। यानी अगर डबल डिजिट रिटर्न चाहिए तो निवेशित रहने की न्यूनतम अवधि 7 वर्ष है। रिसर्च के मुताबिक 1 वर्ष के निवेश में नेगेटिव रिटर्न मिलने की संभावना जहां 24% तक होती है वहीं 7 वर्ष के निवेश में यह घटकर 0% रह जाती है। इक्विटी के साथ ही इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंडों में एसआईपी के जरिए निवेश पर भी यह बात लागू होती है।
इक्विटी में कितना निवेश करें?
आम तौर पर यह सिफारिश की जाती है कि जब निवेशक इक्विटी में निवेश कर रहे हों, तो उन्हें अपनी संपत्ति का केवल वही हिस्सा निवेश करना चाहिए, जिसकी लंबे समय तक जरूरत नहीं पड़ने वाली है और जिसे निवेश करने का मुख्य उद्देश्य वेल्थ क्रिएशन है।
हमेशा अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म उद्देश्यों के लिए अलग-अलग निवेश पोर्टफोलियो बनाएं। 2-3 साल के लक्ष्यों के लिए अलग और बच्चों की पढ़ाई, शादी, खुद के रिटायरमेंट जैसे उद्देश्यों के लिए बिलकुल अलग निवेश रणनीति होनी चाहिए।
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।