अपने जीवन काल में एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए 5 करोड़ या 10 करोड़ रुपए जमा करना कोई असंभव काम नहीं है। महीने में 20 हजार रुपए या इससे अधिक की बचत करने वाला कोई भी परिवार व्यवस्थित और अनुशासित निवेश के माध्यम से 20 साल में इतनी रकम जमा कर सकता है।
भविष्य के लिए पूंजी जमा करते समय आपको महंगाई के प्रभाव को भी ध्यान में रखना चाहिए। महंगाई साल दर साल हमारे पैसों की कीमत को कम करती जाती है। अध्ययन बताते हैं, पिछले 20 वर्षों में भारत में औसत महंगाई दर 6.54% प्रति वर्ष रही है। इसका मतलब है कि आज से 20 साल पहले जो वस्तु हमें 100 रुपये में मिलती थी, वो अब 252 रुपए में मिलेगी।
यदि हम अगले 20 वर्षों के लिए समान महंगाई दर मान लें, तो 20 साल बाद के एक करोड़ रुपए की कीमत आज के 28.40 लाख रुपये के बराबर होगी। इसलिए भविष्य की धनराशि का लक्ष्य निर्धारित करते समय आपको भविष्य में रुपए की कीमत को ध्यान में रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड SIP को लेकर आपके मन में भी होंगे ये सवाल, जानिए सबके जवाब
20 साल में 5 करोड़ की धनराशि जोड़ना आसान नहीं होगा, लेकिन यह बिल्कुल संभव है। आप 20 हजार रुपए प्रति माह एसआईपी के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करें। इक्विटी फंड, विशेष रूप से मिडकैप और स्मॉल कैप ने अतीत में 12% से अधिक का दीर्घकालिक सीएजीआर दिया है।
ये भी पढ़ें: क्या हैं म्यूचुअल फंड के रेगुलर और डायरेक्ट प्लान, किसमें निवेश बेहतर
जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, हर साल अपना निवेश बढ़ाते जाना चाहिए। एसआईपी में सालाना कम से 10 फीसदी बढ़ोतरी का लक्ष्य रखें। आप समय के साथ कंपाउंडिंग की शक्ति का चमत्कार देखेंगे और असंभव से लगने वाले धनराशि के सपने को साकार कर लेंगे।
आइए चार्ट की मदद से समझते हैं 20 साल में करोड़पति बनने का पूरा गणित:
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।