शेयर बाजारAdani news: आज सेंसेक्स में शामिल होगा अदाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, इस...

Adani news: आज सेंसेक्स में शामिल होगा अदाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, इस कंपनी का लेगा स्थान

Adani news: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani enterprises) शुक्रवार से बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स का हिस्सा बन जाएगी। यह किसी बेंचमार्क इंडेक्स का हिस्सा बनने वाली अदाणी समूह की पहली कंपनी भी होगी। माना जा रहा है कि विप्रो (Wipro) की जगह अदाणी एंटरप्राइजेस को लाया जाएगा।

सेंसेक्स देश का सबसे पुराना बेंचमार्क इंडेक्स है। इसमें 30 टॉप कंपनियों के शेयर शामिल होते हैं और हर शेयर का अपना वेटेज होता है। बीएसई का मैनेजमेंट साल में दो बार सेंसेक्स का रीबैलेंसिंग करता है। इस बार का छमाही रीबैलेंस 24 मई काे होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: निवेश के लिए सही Mutual fund स्कीम का चुनाव कैसे करें, जानिए वो फॉर्मूला जिसे एक्सपर्ट अपनाते हैं

आईआईएफएल अल्टरनेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव में बीएसई सेंसेक्स में विप्रो को बाहर कर अदाणी एंटरप्राइजेस को लिया जा सकता है। सेंसेक्स में अदाणी समूह (Adani news) की किसी भी कंपनी को शामिल करने का यह पहला मौका होगा। इसके पहले, पिछले साल भी अदानी एंटरप्राइजेज के सेंसेक्स में शामिल होने की संभावना बनी थी, लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट से तब उसे टाल दिया गया था।

सेंसेक्स में शामिल होने से अदाणी एंटरप्राइजेस को क्या फायदा

बाजार में कई ऐसे पैसिव फंड होते हैं, जो इंडेक्स में निवेश करते हैं। सेंसेक्स में निवेश करने वाले फंड्स की संख्या भी अच्छी खासी है। सेंसेक्स फंड में आने वाली राशि में से अदाणी एंटरप्राइजेस के वेटेज बराबर राशि अपने-आप उसके शेयर में निवेश होने लगेगी। आईआईएफएल के अनुसार, सेंसेक्स में आने से अदाणी एंटरप्राइजेस में पैसिव फंडों से लगभग 1,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। वहीं, विप्रो से करीब 500 करोड़ रुपए की निकासी होगी।

ये भी पढ़ें: एक साल में दोगुना, पांच साल में छह गुना बढ़ चुका Tata Power का शेयर, अब क्या करें निवेशक?

आईआईएफएल के अनुसार, बीएसई-100 इंडेक्स में भी पांच नई कंपनियां जोड़ी और हटाई जा सकती हैं। जिन नई कंपनियों को बीएसई-100 में जोड़ा जा सकता है, उनमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, अदानी पावर, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरईसी शामिल हैं। वहीं, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, पेज इंडस्ट्रीज, ज़ी एंटरटेनमेंट, एसबीआई कार्ड्स और जुबिलेंट फूडवर्क्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Adani news: अदाणी एंटरप्राइजेस समेत अदाणी समूह की सभी कंपनियों में उछाल

शेयर बाजार में गुरुवार को अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani news) समेत अदाणी समूह की सभी कंपनियों में उछाल दर्ज किया गया। अदाणी एंटरप्राइजेस में तो 8.19% उछलकर 3,398.20 रुपए बंद हुए।

शेयरबंद भावबढ़त (रुपए में)बढ़त (%में)
अदाणी एंटरप्राइजेज3,398.20257.258.19%
अदाणी ग्रीन1,886.0019.551.05%
अदाणी पोर्ट्स1,444.3566.154.80%
अदाणी पावर711.520.052.90%
अदाणी टोटल गैस955.520.652.21%
अदाणी विल्मर346.35.951.75%

Check out our other content

Most Popular Articles