नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से शेयर बाजार (stock market) में उठापटक जारी है। मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स तकरीबन 4500 अंक लुढ़क गया था, जो अंकों के लिहाज से सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है। तो बुधवार को इसमें 2303 अंकों की तेजी देखने को मिली। कोरोनाकाल के बाद शेयर बाजार में निवेश शुरू करने वाले 10 करोड़ से अधिक निवेशकों के लिए यह इतने बड़े उतार-चढ़ाव का यह पहला मौका है। ऐसे माहौल में क्या करना चाहिए? कौन से शेयर या सेक्टर में निवेश करना चाहिए? आइए शेयर बाजार के विशेषज्ञाें से जानते हैं।
क्या निवेशकों को घबराने की जरूरत है?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल (raamdeo agrawal) अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में लिखे अपने आलेख में कहते हैं, भाजपा अब भी सबसे बड़ी पार्टी है। एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। आर्थिक सुधार जारी रहेंगे। भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी मजबूत बनी हुई है। महंगाई कम है और क्रूड की कीमतें नरम होती दिख रही हैं। इस साल मानसून अच्छा रहने की उम्मीद है। यह सब फैक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखेंगे। इसका असर कंपनियों की आय पर भी दिखाई देगा जो शेयर बाजार के प्रमुख ड्राइवर्स में से एक है। ऐसे में निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: दूध के बाद टोल भी हुआ महंगा, NHAI ने 5% बढ़ाई दरें
किन फैक्टर पर निर्भर होगी stock market की चाल?
विशेषज्ञों के मुताबिक, शेयर बाजार (stock market) की आगे की चाल अब दो फैक्टर पर निर्भर करेगी। पहला, नए कैबिनेट के गठन पर, जिसमें बाजार की नजर वित्त, रक्षा, सड़क, ऊर्जा, वाणिज्य और रेलवे जैसे प्रमुख कैबिनेट विभागों के मंत्रियों पर होगी। दूसरा, नई सरकार के पहले बजट पर। यदि पहले बजट में विकास को बढ़ावा देने वाले फैसले लिए जाते हैं तो इससे निवेशकों का कॉन्फिडेंस लौटेगा और बाजार में स्थिरता आएगी। हालांकि, इनमें से किसी भी मोर्चे पर निराशा मिलने पर आगे तेज करेक्शन भी आ सकता है।
निवेशकों को विशेषज्ञों की सलाह
वित्तीय सेवा कंपनी आनंद राठी समूह के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता कहते हैं, निवेशक लंबी अवधि के लक्ष्य के साथ निवेश कर सकते हैं। पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइ रखें और घबराहट में बिक्री करने से बचें।
वहीं, एचडीएफसी सिक्युरिटीज के इंस्टीट्यूशनल रिसर्च प्रमुख वरुण लोहचब ने कहा कि हम फिलहाल stock market dh अस्थिरता से निपटने के लिए सावधानी बरतने और बॉटम-अप (करेक्शन के बाद कम कीमत में उपलब्ध) स्टॉक चुनने की सलाह देते हैं। फाइनेंशियल सेक्टर इस समय अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो दिखा रहे हैं। कंज्यूमर स्टेपल, आईटी और फार्मा भी उचित मूल्यांकन पर दिख रहे हैं। जबकि इंडस्ट्रियल और चुनिंदा पीएसयू में अभी गिरावट जारी रह सकती है।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।