शेयर बाजारStock Pick: आनंद राठी ने दी 30 रुपए से भी कम के...

Stock Pick: आनंद राठी ने दी 30 रुपए से भी कम के इस शेयर को खरीदने की सलाह, एक महीने में 26% रिटर्न की उम्मीद

मुंबई। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने बैद फिनसर्व लिमिटेड (NSE: BAIDFIN) के शेयर खरीदने (Stock pick) की सलाह दी है। कंपनी को उम्मीद है कि यह शेयर निवेशकों को एक महीने में 26% तक का रिटर्न दे सकात है। एनएसई पर बैद फिनसर्व के शेयर सोमवार को बंद हुए। आनंद राठी ने एक महीने में इसका लक्ष्य 34 रुपए रख है।

आनंद राठी के मुताबिक फाइनेंशियल कंपनी के टेक्निकल एनालिस्ट जिगर शांतिलाल पटेल के मुताबिक, इस शेयर में महत्वपूर्ण करेक्शन देखा गया है और वर्तमान में यह 27.5 के नजदीक है, जो केवल बुलिश GAP फिलिंग के ऊपर है। इसके अलावा, करेक्शन के दौरान वॉल्यूम बहुत ही कम था, जिसका मतलब है कि मंदड़िए अपनी ताकत खो रहे हैं।

क्यों दी बैद फिनसर्व खरीदने की सलाह?

शेयर के टेक्निकल चार्ट के बारे में बताते हुए पटेल कहते हैं, तकनीकी स्तर पर डेली स्टोकास्टिक ने ओवरसोल्ड जोन में बुलिश क्रॉस दिया है, जो शेयर में और तेजी को बढ़ाता है। इसलिए, हम ट्रेडर्स और निवेशकों को 26-28 की रेंज में शेयर खरीदने की सिफारिश करते हैं। इसका अगला लक्ष्य 34 है, किसी भी नुकसान से बचने के लिए 23.5 रुपए पर स्टॉप-लॉस लगाने की सलाह भी है।

बैद फिनसर्व लिमिटेड काे पहले बैद लीजिंग और फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के रूप में जाना जाता था। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी। यह भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त है और बतौर कंपनी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है।

यह एक एनबीएफसी है, जो कार लोन, कॉमर्शियल व्हीकल लोन (नए और पुराने), एमएसएमई लोन, संपत्ति पर लोन और अन्य संपत्ति गिरवी रखकर लोन प्रदान करती है। कंपनी का कारोबार राजस्थान के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में केंद्रित है और अब इसने मध्य प्रदेश में भी बिजनेस आरंभ किया है।

नोट: यह खबर आनंद राठी की स्टॉक ऑफ दि मंथ रिपोर्ट पर आधारित है। कोई भी शेयर खरीदने या बेचने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य करें।

Check out our other content

Most Popular Articles