शेयर बाजारआनंद राठी ने इस डिफेंस पीएसयू को बताया Stock of the month,...

आनंद राठी ने इस डिफेंस पीएसयू को बताया Stock of the month, शिप से लेकर सबमरीन तक बनाती है कंपनी

Stock of the month: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आनंद राठी को उम्मीद है कि यह शेयर निवेशकों को एक महीने में 10.69% तक का रिटर्न दे सकात है। एनएसई पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर मंगलवार को 2260 रुपए पर बंद हुए थे। आनंद राठी ने एक महीने में इसका लक्ष्य 2500 रुपए रखा है।

ये भी पढ़ें: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा JNK India IPO, जानिए इसमें पैसा लगाएं या नहीं?

आनंद राठी फाइनेंशियल कंपनी के टेक्निकल एनालिस्ट मेहुल कोठारी के मुताबिक, शिपिंग शेयर बीते काफी समय से तेजी के दौर से गुजर रहे हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स भी मजबूत रैली के बाद पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में कंसॉलिडेट हुआ है। मंगलवार के कारोबार में, स्टॉक ने इस मजबूती से एक निर्णायक ब्रेकआउट की पुष्टि की है, जो एक बुलिश फ्लैग पैटर्न जैसा दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें: Voda-Idea FPO को मिले साढ़े छह गुना आवेदन, लेकिन रिटेल हिस्सा पूरा नहीं भर पाया, जानिए इसका अलॉटमेंट पर असर

कोठारी के मुताबिक, हम सलाह देते हैं कि निवेशक Stock of the month मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 2250 से 2270 रुपये के दायरे में खरीदें। इसका लक्ष्य एक माह के भीतर 2500 रुपये है। नुकसान से बचने के लिए 2140 रुपए पर  स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।  

Stock of the month: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के बारे में  

बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के ग्राहकों के लिए कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में मालवाहक जहाज, यात्री जहाज, आपूर्ति जहाज, बहुउद्देशीय सहायता जहाज, पानी के टैंकर, टग, ड्रेजर, मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर आदि का निर्माण करती है। 

 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 1960 से अब तक कुल 802 जहाज बनाए हैं, जिनमें 28 युद्धपोत शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी उन्नत विध्वंसक से लेकर मिसाइल नौकाएं और साथ ही 7 पनडुब्बियां भी बना चुकी है। 

यह देश में अग्रणी जहाज निर्माण यार्ड में से एक है। इसे 1934 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। 1960 में सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया।

आनंद राठी की रिपोर्ट

PickfortheMonthMAZDOCK23424

Check out our other content

Most Popular Articles