शेयर बाजारBharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें...

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें इसमें पैसा लगाए या नहीं?

(Bharti Hexacom IPO): देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडरी भारती हेक्साकॉम का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी ने 5 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 542-570 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 4275 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के लिए बोली 5 अप्रैल को शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 26 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) ₹14,820 रुपए रुपए होगा।

Bharti Hexacom IPO का ब्यौरा
इश्यू का आकार4275 करोड़ रुपए
इश्यू खुलेगा3 अप्रैल 2024
इश्यू बंद होगा5 अप्रैल 2024
फेस वैल्यू5 रुपए
प्राइस बैंड542-570 रुपए
लॉट साइज26
एक लॉट का मूल्य₹14,820 रुपए
शेयर अलॉटमेंट डेट8 अप्रैल
लिस्टिंग डेट12 अप्रैल

Bharti Hexacom IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। भारती हेक्साकॉम एक टेलीकॉम सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो राजस्थान और उत्तर पूर्व के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है। त्रिपुरा में यह ‘एयरटेल’ ब्रांड के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करता है। 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद मिले दो करोड़ रुपयों के कॉर्पस को कैसे निवेश करें

रिसर्च एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, कंपनी ने राजस्थान और नार्थ ईस्ट दोनों ही क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है। राजस्थान में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों के दौरान 40.4% और उससे पहले के वित्त वर्षों में क्रमश: 39.2%, 39.5%, 36.7% और 32.7% रही। जबकि नार्थ ईस्ट क्षेत्र में यह आंकड़ा 52.7%, 52.4%, 52.5%, 48.5% और 42.0% रहा। दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों और वित्त वर्ष 2023 और 2022 के दौरान कंपनी नार्थ ईस्ट क्षेत्र में नंबर एक स्थान पर रही।

Bharti Hexacom की फाइनेंशियल सेहत (करोड़ रुपए में)
सालरेवेन्यूमुनाफा
2021₹4704.3₹1033.9
2022₹5494.0₹1674.6
2023₹6719.2₹549.2
दिसंबर 2023 तक₹5420.8₹281.8

राजस्थान क्षेत्र में, कंपनी और मार्केट लीडर के बीच का बाजार हिस्सेदारी का अंतर वित्त वर्ष 2021 से दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों के बीच कम हुआ है और दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों के दौरान कंपनी दूसरे स्थान पर रही।

कंपनी लगातार अपनी मोबाइल सेवाओं के लिए ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने में सफल रही है। वित्त वर्ष 2021 में यह 135 रुपए था, जो वित्त वर्ष 2022 में 155, वित्त वर्ष 2023 में 185 और दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों में बढ़कर 197 रुपए हो गया।

31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी 486 जनगणना शहरों में मौजूद थी और दोनों क्षेत्रों में कुल मिलाकर 27.1 मिलियन ग्राहक थे। कंपनी अपने स्वामित्व और लीज पर लिए गए एसेट के मिश्रण के साथ एक मजबूत नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर है। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी ने 24,874 नेटवर्क टावरों का उपयोग किया, जिनमें से 5,092 टावर कंपनी के स्वामित्व में थे, जबकि 19,782 टावर लीज पर लिए गए थे।

Bharti Hexacom IPO सब्सक्राइब करें या नहीं?

भारती हेक्साकॉम देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडरी है। भारती एयरटेल का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। भारती हेक्साकॉम भी साल दर साल अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है। साथ ही कंपनी का ARPU भी लगातार बढ़ रहा है। लॉन्ग टर्म के लक्ष्य के साथ इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी जाती है।

Intestate succession: बिना वसीयत मौत पर कैसे होता है उत्तराधिकारियों में संपत्ति का बंटवारा?

Check out our other content

Most Popular Articles