नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटालिटी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। नुवामा ने बारबेक्यू नेशन के लिए प्रति शेयर 784 रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है, जबकि कंपनी के शेयर फिलहाल 642.55 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तरह, इनमें 22% का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटालिटी पर ग्राहकों की मांग का दबाव जारी है। पिछले पांच तिमाही में गैर-जरूरी खर्चे में कमी आने के कारण डाइ-इन बिजनेस पर प्रभाव पड़ रहा है। अक्टूबर 2023 में सिर्फ शाकाहारी मांग वाले दिनों की संख्या ज्यादा होने से भी बिजनेस पर असर पड़ा। लेकिन, इसके बावजूद बीते नवंबर और दिसंबर में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 3.3% बढ़ी। जबकि, दमसफर बिरयानी की अच्छी मांग के चलते डिलीवरी बिजनेस सालाना आधार पर करीब 5% बढ़ गया।
संबंधित खबरें
एनएसई के इस इंडेक्स ने बीते महीने और बीते एक साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
यस सिक्युरिटीज ने दी इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर बेचने की सलाह, 29% गिरावट का अनुमान
लागत कम कर मार्जिन बढ़ा रही कंपनी
इन चुनौतियों के बीच बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटालिटी अपनी लागत को कम करने में सफल रही है। कंपनी अपने प्रति ऑर्डर औसत पैकेजिंग लागत और कर्मचारी लागत को कम करने में सक्षम है। ये बचत का मार्जिन कंपनी को आगे लाभ देगा।
अगले वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की योजना 25-30 नए रेस्टोरेंट खोलने की की है। जबकि पिछले वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही में आठ रेस्टोरेंट खोले और चार बंद कर दिए थे। हालांकि बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले रेस्टोरेंट का मसला 2023-24 में खत्म हो जाएगा। जबकि अगले वित्त वर्ष में 25-30 रेस्टारेंट खोले जाएंगे और दो से तीन आउटलेट बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि रेस्टोरेंट चेन के बिजनेस में ये चलता रहता है।
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाजार में फिलहाल कंपनी के शेयर का भाव 642.55 रुपए है। हमारा मानना है कि अगले वित्त वर्ष में इसके में वृद्धि की दरकार है। इसके शेयर के भाव 784 रुपए तक जाने का अनुमान है। निवेशक इसके शेयर खरीद सकते हैं।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।