मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Broker’s calls) जारी की है। इनमें सिटी, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी ब्रोकरेज कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप ब्रोकरेज कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।
एमएंडएम फाइनेंस
मॉर्गन स्टैनले ने एमएंडएम फाइनेंस को ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य ₹310 रखा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी का वितरण मजबूत बना हुआ है और उन्होंने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 12.5% सालाना आधार पर वितरण वृद्धि का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना, एसआईपी या बीमा कंपनियों के चाइल्ड प्लान; क्या है आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतर निवेश, आइए जानें
आईटी इंडस्ट्री
सीएलएसए ने टीसीएस और एचसीएल को बेचने की रेटिंग दी है, जबकि विप्रो और एलटीआई माइंडट्री को भी बेचने की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 2024 के लिए विकास परिदृश्य कमजोर बना हुआ है और इसका मूल्यांकन में सही प्रतिबिंब नहीं दिख रहा है।
सीमेंस
यूबीएस ने सीमेंस को न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य 5000 तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी को बड़े प्रोजेक्ट ऑर्डर मिलते रहेंगे और ट्रांसमिशन सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन करेगा।
आयशर मोटर्स
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आयशर मोटर्स को बेचने की सलाह दी है और लक्ष्य मूल्य 3100 रखा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि घरेलू बाजार में मांग संतृप्त होने और प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की बिक्री कमजोर हो सकती है।
अडानी पोर्ट्स
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अडानी पोर्ट्स को खरीदें की रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य ₹1520 तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के मासिक आंकड़े अन्य कंपनियों के आंकड़ों के विपरीत वृद्धि का संकेत दे रहे हैं, जो लाल सागर के मुद्दों से बाधित हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज कंपनियों के रिपोर्ट पर आधारित है और इसका मकसद सिर्फ सूचना देना है। इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।