मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Buy or sell) जारी की हैं। इनमें जेपी मॉर्गन, जेफरीज, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।
पेटीएम (Paytm)
- मॉर्गन स्टैनले ने पेटीएम को खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 555 रुपये बताया है। मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक, एनपीसीआई की ओर से पेटीएम को टीपीएपी मंजूरी और चार बैंकों एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक के साथ पार्टनरशिप एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है।
- वहीं, यूबीएस (UBS) ने पेटीएम को न्यूट्रल रेटिंगदी है और इसका लक्ष्य मूल्य 510 रुपये रखा है। यूबीएस के मुताबिक, फरवरी में पेटीएम के यूपीआई डेटा में गिरावट देखी गई है।
वेस्टलाइफ (Westlife)
- इनवेस्टेक (Investec) ने कंपनी में खरीदारी शुरू करने की सिफारिश की है और लक्ष्य मूल्य 923 रुपये प्रति शेयर रखा है।
वरूण बेवरेज (VBL)
- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सेज ने वरूण बेवरेज के शेयर खरीदने की अपनी सिफारिश बरकरार रखी है। इसका लक्ष्य मूल्य 1600 रुपये प्रति शेयर रखा है।
इंफो एज (Info Edge)
- बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने कंपनी पर कमजोर प्रदर्शन की राय बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य 4050 रुपये प्रति शेयर रखा है।
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- जापानी वित्तीय सेवा फर्म नोमुरा (Nomura) ने कंपनी पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य 1250 रुपये प्रति शेयर रखा है।
डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।