मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Buy or sell) जारी की हैं। इनमें जेपी मॉर्गन, जेफरीज, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- नोमुरा ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदा की सिफारिश दी है, लक्ष्य मूल्य 1,225 रुपये तय किया है। निकट भविष्य में नोमुरा ने बैंक में तरलता के कम रहने की आशंका जताई है। हालांकि, नोमुरा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही/वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बेंचमार्क दरों में कटौती की जाएगी।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- नोमुरा ने कोटक महिंद्रा बैंक को न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य 2,040 रुपये बताया है। जमा में वृद्धि कोटाक के लिए एक चुनौती बनी हुई है। हालांकि, बैंक को लोन ग्रोथ को लेकर कोई चुनौती नहीं दिखती है। प्रबंधन ने मध्यम अवधि में नाममात्र जीडीपी वृद्धि के 1.75-2.0 गुना ऋण वृद्धि का संकेत दिया है।
जोमैटो (Zomato)
- यूबीएस ने Zomato पर खरीदें की सिफारिश दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 195 रुपये बताया है। कंपनी के बिजनेस में मौसमी रुझानों के अनुरूप 4% मासिक वृद्धि हुई है।
पावर सेक्टर
- गोल्डमैन सैक्स पावर सेक्टर पर सकारात्मक है। CERC ने वित्त वर्ष 2025-29 के लिए अंतिम शुल्क दिशानिर्देश जारी किए हैं। थर्मल और हाइड्रो पावर प्लांटों के लिए सकारात्मक रूप से विनियमन किया गया है। गोल्डमैन सैक्स को NTPC पसंद है और कंपनी पर खरीदें की सिफारिश दी है।
ऑटो एंसेलरीज (Auto Ancillaries)
- कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Uno Minda, CIE Auto और Varroc Engg को खरीदारी के लिए अपग्रेड किया है। दोपहिया वाहन क्षेत्र में लगातार मांग का रुझान भारत के कारोबार के लिए अच्छा है। प्रीमियमकरण की बढ़ती प्रवृत्ति और इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव भारत के कारोबार के लिए अच्छे हैं।
डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।