Buy or sell: टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Buy or sell) जारी की हैं। इनमें, बैंक ऑफ अमेरिका, जेफरीज, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।
बजाज ऑटो:
- HSBC ने बजाज ऑटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 9400 रुपए प्रति शेयर रखा है।
टाटा मोटर्स:
- CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1133 रुपए प्रति शेयर रखा है।
best credit card for fuel: पेट्रोल-डीजल पर बचत के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा, यहां जानिए
इंडिगो:
- सिटी ने इंडिगो के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 3700 रुपए प्रति शेयर रखा है।
- जेफरीज ने इंडिगो के शेयर “बढ़ाए रखें” (Hold) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 3435 रुपए प्रति शेयर रखा है।
आईओसीएल:
- सिटी ने आईओसीएल के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 195 रुपए प्रति शेयर रखा है।
गोदरेज कंज्यूमर:
- इन्वेस्टेक ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1418 रुपए प्रति शेयर रखा है।
टीवीएस मोटर्स:
- HSBC ने टीवीएस मोटर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 2300 रुपए प्रति शेयर रखा है।
यूनो मिंडा:
- नोमुरा ने यूनो मिंडा के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 820 रुपए प्रति शेयर रखा है।
कोल इंडिया:
- इमके ने कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 550 रुपए प्रति शेयर रखा है।
पिडिलाइट:
- जेफरीज ने पिडिलाइट के शेयर “बनाए रखें” (Hold) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 2930 रुपए प्रति शेयर रखा है।
कॉफोर्ज:
- मॉर्गन स्टेनली ने कॉफोर्ज के शेयर “बनाए रखें” (Hold) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 7450 रुपए प्रति शेयर रखा है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स:
- नोमुरा ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर “बनाए रखें” (Hold) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 320 रुपए प्रति शेयर रखा है।
टाटा पावर:
- बैंक ऑफ अमेरिका ने टाटा पावर के शेयर बेचने (Sell) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 322 रुपए प्रति शेयर रखा है।
- CLSA ने एचडीएफसी बैंक के शेयर “बनाए रखें” (Hold) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1650 रुपए प्रति शेयर रखा है।
मेट्रोपोलिस लैब्स:
- कोटक ने मेट्रोपोलिस लैब्स के शेयर “बनाए रखें” (Hold) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1600 रुपए प्रति शेयर रखा है।
लाल पाथलैब्स:
- कोटक ने लाल पाथलैब्स के शेयर “खरीदें” (Buy) की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 2360 रुपए प्रति शेयर रखा है।
डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।
Explained: शेयर पर आने वाली ओवरवेट, आउटपरफॉर्म और अंडरवेट जैसी सिफारिशें आखिर हैं क्या? यहां समझें
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।