मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Buy or sell) जारी की हैं। इनमें, बैंक ऑफ अमेरिका, जेफरीज, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।
- डीमार्ट (DMart): CLSA ने डिमार्ट पर खरीदारी की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 5107 रुपए प्रति शेयर रखा है।
- कमिंस (Cummins): HSBC ने कमिंस को खरीदें में अपग्रेड किया है और इसका लक्ष्य मूल्य 3300 रुपए प्रति शेयर रखा है।
पाकिस्तान की अनोखी चोरी, भारत की इस नायाब फसल की खुलेआम कर रहा अवैध खेती, खतरे में भारतीय निर्यात
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries): मोतीलाल ओस्वाल (MOSL) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और इसका लक्ष्य मूल्य ₹3210 प्रति शेयर रखा है।
- बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance): बजाज फाइनेंस के लिए भी अच्छा समय बताया जा रहा है। BNP ने इस पर आउटपरफॉर्म की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹9040 प्रति शेयर रखा है। वहीं, बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने भी इस पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹9175 प्रति शेयर रखा है।
- ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma): मोतीलाल ओस्वाल (MOSL) ने ग्लैंड फार्मा पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹2240 प्रति शेयर रखा है।
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC): सिटी (Citi) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹179 प्रति शेयर रखा है।
- भारती एयरटेल (Bharti Airtel): जेफरीज (Jefferies) ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹1300 प्रति शेयर रखा है।
- महानगर गैस लि (MGL): जेफरीज (Jefferies) ने भी एमजीएल पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹1540 प्रति शेयर तक बढ़ा दिया है।
- सिप्ला (Cipla): एचएसबीसी (HSBC) ने सिप्ला पर भी खरीदारी की सिफारिश दोहराई है और लक्ष्य मूल्य ₹1585 प्रति शेयर रखा है।
- बीएसई (BSE): इन्वेस्टेक (Investec) ने बीएसई पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹2800 प्रति शेयर रखा है।
- एयू स्मॉल बैंक (AU Small Bank): सिटी (Citi) ने एयू स्मॉल बैंक पर निवेश की राय तो नहीं बदली है, लेकिन लक्ष्य मूल्य घटाकर ₹622 प्रति शेयर कर दिया है।
- एनएमडीसी (NMDC): NMDC पर भी सिटी (Citi) ने बेचने की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य घटाकर ₹180 प्रति शेयर कर दिया है।
- पेट्रोनेट (Petronet): पेट्रोनेट पर भी सिटी (Citi) ने बेचने की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य घटाकर ₹220 प्रति शेयर कर दिया है।
डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।