शेयर बाजारBuy or Sell: ITC, ओएनजीसी, एलएंटी समेत 8 कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म...

Buy or Sell: ITC, ओएनजीसी, एलएंटी समेत 8 कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म और फंड हाउस की सलाह, जानें किसे बेचें और क्या खरीदें

मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Buy or sell) जारी की हैं। इनमें जेपी मॉर्गन, जेफरीज, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) 

  • एचएसबीसी (HSBC) ने आईआईएफएल फाइनेंस की रेटिंग घटाकर उसे “reduce” में डाल दिया है। लक्ष्य मूल्य 790 रुपए से घटाकर 340 रुपए कर दिया है। एचएसबीसी का मानना है कि गोल्ड लोन बिजनेस पर आरबीआई द्वारा रोक लगाने से कंपनी के AUM ग्रोथ और मुनाफे पर असर पड़ेगा। वित्त वर्ष 2025-26 के EPS अनुमान को 21-38% तक घटाया।

कोल इंडिया (Coal India) 

  • Jefferies ने कोल इंडिया के शेयर खरीदने की सिफारिश दी है। इसका लक्ष्य मूल्य बढ़ा कर 530 रुपए कर दिया है। Jefferies के मुताबिक, भारत की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने से कंपनी की आय वृद्धि की दिशा में सुधार हुआ है। ई-नीलामी कीमतों में गिरावट काफी हद तक पीछे छूट गई है। हाल में शेयर में आई 13% की गिरावट इसमें खरीदारी का अच्छा मौका बना रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: शेयर पर आने वाली ओवरवेट, आउटपरफॉर्म और अंडरवेट जैसी सिफारिशें आखिर हैं क्या? Explained

ओएनजीसी (ONGC) 

  • CLSA ने ओएनजीसी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है और इसका लक्ष्य मूल्य 300 रुपए प्रति शेयर बताया है। CLSA के मुताबिक, केजी बेसिन के गहरे पानी के ब्लॉक में उत्पादन शुरू हो गया है। संभव है कि यह कंपनी का उत्पादन एक साल में 15% बढ़ा देगा। यदि यह उत्पादन वृद्धि होती है, तो यह कंपनी की मजबूत रिरेटिंग को ट्रिगर करेगी।

एलएंडटी (L&T)

  • CLSA ने एलएंडटी के शेयर खरीदने की अपनी सिफारिश को दोहराया है। एलएंडटी का लक्ष्य मूल्य 4260 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Bank)

  • मोतीलाल ओसवाल ने एयू बैंक के शेयर खरीदने की अपनी सिफारिश को दोहराया है और इसका लक्ष्य मूल्य 720 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

चोलामंडलम फाइनेंस (Chola Fin)

  • Jefferies ने चोलामंडलम फाइनेंस के शेयर खरीदने की अपनी सिफारिश को दोहराया है और इसका लक्ष्य मूल्य 1400 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)

  • JP Morgan ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है। इसका मतलब है कि जेपी मॉर्गन को कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसका लक्ष्य मूल्य रुपये 1300 रुपए प्रति शेयर बताया है।

आईटीसी (ITC)

  • JP Morgan ने आईटीसी की ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है। इसका मतलब है कि जेपी मॉर्गन को आईटीसी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसका लक्ष्य मूल्य रुपये 490 रुपए प्रति शेयर बताया है।

डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles