शेयर बाजारआज खुलेगा गोपाल स्नैक्स का आईपीओ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

आज खुलेगा गोपाल स्नैक्स का आईपीओ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

मुंबई। विभिन्न प्रकार के नमकीन उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी एक रुपए फेसवैल्यू के शेयर 381-401 रुपए के प्राइस बैंड के साथ उतार रही है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के लिए बोली 11 मार्च को शाम 5 बजे बंद होगी। एक लॉट में 535 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,837 रुपए होगा।

Gopal snacks ipo

आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। गोपाल स्नैक्स की स्थापना 1 अप्रैल, 1999 को पार्टनरशिप फर्म के रूप में हुई थी। गोपाल स्नैक्स भारत में एक तेजी से आगे बढ़ने वाली एफएमसीजी कंपनी है, जो 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में भारतीय स्नैक्स, वेस्टर्न स्नैक्स और अन्य उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी ‘गोपाल’ ब्रांड से अपने उत्पाद बेचती है और गुजरात में दूसरी सबसे बड़ी स्नैक निर्माता है।

कंपनी देश की सबसे बड़ी गाठिया निर्माता है और बिक्री राजस्व के मामले में संगठित गाठिया बाजार में इसकी करीब 31% की बाजार हिस्सेदारी है। गाठिया से इसने वित्त वर्ष 2023 में 423.9 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

कंपनी ने भारत में चौथे सबसे बड़े पैकेज्ड एथनिक नमकीन निर्माताओं के रूप में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। कंपनी का 65% से अधिक राजस्व उसके नमकीन सेगमेंट की बिक्री से आता है।

गोपाल स्नैक्स के पोर्टफोलियो में 276 उत्पाद हैं। यह रुपए में बेसन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। कंपनी की 3 मुख्य मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापित क्षमता 303,668 मीट्रिक टन और 3 सहायक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी 101,060 मीट्रिक टन की स्थापित क्षमता के साथ हैं।

गोपाल स्नैक्स के 3 डिपो और 617 वितरक थे, जिन्होंने उन्हें भारत के 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचने में मदद की। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड अपने बिक्री राजस्व के मामले में पापड़ का चौथा सबसे बड़ा निर्माता है और भारतीय पापड़ बाजार में इसकी बाजार हिस्सेदारी 3% है।

गोपाल स्नैक्स के आईपीओ का मूल्यांकन और आउटलुक

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के फाइनेंशियल एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, गोपाल स्नैक्स लिमिटेड भारत में सबसे बड़े और प्रमुख एफएमसीजी खिलाड़ियों में से एक है। कंपनी का इरादा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अपने फोकस बाजारों में विस्तार में तेजी लाने का है। कंपनी उन भौगोलिक बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं के नजदीक हैं। इसलिए, यह कदम न केवल उन्हें अपनी टॉपलाइन ग्रोथ बढ़ाने में सक्षम बनाएगा बल्कि इसे तर्कसंगत भी बनाएगा

चौहान ने कहा कि ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्य 44.5x के पी/ई पर है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद बाजार पूंजीकरण 4996.6 करोड़ रुपए होगा। हमारा मानना है कि कंपनी का मूल्यांकन उचित है और हम आईपीओ को “सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म” रेटिंग देने की सलाह देते हैं।

नोट: यह समाचार केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles