मुंबई। देश का प्राइमरी मार्केट एक व्यस्त महीने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कम से कम सात कंपनियां अपने इश्यू (IPO Alert) लॉन्च करेंगी। इनमें से तीन मेनबोर्ड सेगमेंट से होंगे। इन मेनबोर्ड आईपीओ में आरके स्वामी, जेजी केमिकल्स और गोपाल स्नैक्स प्राइमरी मार्केट से करीब 1324 करोड़ रुपए जुटाएंगे। वहीं एसएमई सेगमेंट में वीआर इन्फ्रीास्पेस, सोना मशीनरी, श्री करणी फैबकॉम और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग शामिल हैं। इस सप्ताह नए आईपीओ के अलावा 8 नई लिस्टिंग भी होनी हैं। इन कंपनियों के आईपीओ पिछले सप्ताह आए थे। आइए जानते हैं इस सप्ताह कौन से नए आईपीओ आने वाले हैं।
आरके स्वामी
आरके स्वामी भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड मार्केटिंग प्रोवाइडर्स में से एक है, जो रचनात्मक, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विसेज के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन प्रदान करता है। आरके स्वामी के आईपीओ का प्राइस बैंड 270 से 288 रुपए के बीच होगा। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 423 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।
ये आईपीओ सोमवार 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। इन्वेस्टर न्यूनतम इसके 50 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। 423 करोड़ रुपए में से 172 करोड़ रुपए फ्रेश इक्विटी शेयरों से जुटाए जाएंगे जबकि बाकी रकम शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी बेचकर जुटाई जाएगी। ऑफर फॉर सेल के तहत श्रीनिवासन के स्वामी, नरसिम्हन कृष्णास्वामी इवान्स्टन पायनियर फंड और प्रेम मार्केटिंग अपने वेंचर्स शेयर बेचेंगे।
जेजी केमिकल्स
कोलकाता स्थित जिंक ऑक्साइड निर्माता जे जी केमिकल्स ने अपनी पहली सार्वजनिक पेशकश के लिए 210-221 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जो 5 मार्च को सबस्क्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मार्च को बंद होगा। इस इश्यू में 74 लाख शेयरों की फ्रेश इक्विटी सेल और 39 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत, प्रमोटर समूह के शेयरधारक विजन प्रोजेक्ट्स, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार और अनिरुद्ध झुनझुनवाला कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे। कंपनी को पिछले साल मार्च में आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई थी।
गोपाल स्नैक्स
गोपाल स्नैक्स ने अपनी आगामी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए प्राइस बैंड 381-401 रुपए प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 6 मार्च को खुलेगा और सोमवार 11 मार्च को बंद होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 650 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। चूंकि पेशकश एक ऑफर फॉर सेल (ओएफए) है, इसलिए इस एफपीओ से कंपनी को कोई फायदा नहीं होगा और पूरी रकम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी,जो बिपिनभाई विट्ठलभाई, गोपाल एग्रीप्रोडक्ट्स और हर्ष सुरेशकुमार हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।