मुंबई। गोपाल स्नैक्स की गुरुवार को निराशाजनक लिस्टिंग (Gopal snacks listing) हुई। 401 रुपए के इश्यू प्राइज के मुकाबले कंपनी के शेयर एनएसई पर 50 रुपए के नुकसान के साथ 351 रुपए पर लिस्ट हुए। बीते तीन दिनों में यह लगातार तीसरा आईपीओ है, जिसमें निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पहले, आरके स्वामी और जेजी केमिकल की लिस्टिंग भी इश्यू प्राइज से कम पर हुई थी।
एनएसई में कारोबार के दौरान आरके स्वामी के शेयरों ने अधिकतम 358.00 रुपए और न्यूनतम 343.45 रुपए का स्तर छुआ। लेकिन एक बार भी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस के करीब नहीं पहुंच पाया। खबर लिखे जाने तक यह 347.30 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि बीते सप्ताह तक सूचीबद्ध हुए ज्यादातर शेयरों ने निवेशकों मुनाफा पहुंचाया था। उदाहरण के लिए एक्सकॉम टेले सिस्टम के शेयर एनएसई पर 87% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। फिश और पोल्ट्री आहार बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड (IPO News) के शेयर इश्यू प्राइस 28 रुपए के मुकाबले एनएसई पर 42% के प्रीमियम के साथ 40 रुपए में लिस्ट हुए थे। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का स्टॉक आईपीओ मूल्य से 35 प्रतिशत प्रीमियम पर 225 रुपए पर लिस्ट हुआ था।
पहले ही दिख गया था गिरावट का लक्षण
गोपाल स्नैक्स का आईपीओ सोमवार को कुल 9.02 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। रिटेल सेगमेंट में इश्यू को 4 गुना बोली ही मिल सकी थी। हाल में आए अन्य आईपीओ से तुलना करें तो Exicom Tele-Systems के रिटेल सेगमेंट को 119.59 गुना, आके स्वामी के रिटेल सेगमेंट को 34 गुना, मुक्का प्रोटीन्स के रिटेल सगमेंट में 58.52 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। यानी गोपाल स्नैक्स में मांग पहले ही कम हो गई थी।
गोपाल स्नैक्स ने एक रुपए फेसवैल्यू के शेयरों को 381-401 रुपए के प्राइस बैंड के साथ उतारा था। कंपनी की योजना इस आईपीओ से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की थी।
बता दें कि गोपाल स्नैक्स भारत में एक तेजी से आगे बढ़ने वाली एफएमसीजी कंपनी है, जो 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में भारतीय स्नैक्स, वेस्टर्न स्नैक्स और अन्य उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी ‘गोपाल’ ब्रांड से अपने उत्पाद बेचती है और गुजरात में दूसरी सबसे बड़ी स्नैक निर्माता है।
कंपनी देश की सबसे बड़ी गाठिया निर्माता है और बिक्री राजस्व के मामले में संगठित गाठिया बाजार में इसकी करीब 31% की बाजार हिस्सेदारी है। गाठिया से इसने वित्त वर्ष 2023 में 423.9 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।