मुंबई। नमकीन उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ (IPO News) सोमवार को कुल 9.02 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। हालांकि, रिटेल सेगमेंट में इश्यू को 4 गुना बोली ही मिल सकी। कंपनी ने बुधवार को शेयरों का आवंटन कर दिया और गुरुवार को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी। कंपनी ने इश्यू प्राइज 401 रुपए तय किया है।
हाल में आए अन्य आईपीओ से तुलना करें तो Exicom Tele-Systems के रिटेल सेगमेंट को 119.59 गुना, आके स्वामी के रिटेल सेगमेंट को 34 गुना, मुक्का प्रोटीन्स के रिटेल सगमेंट में 58.52 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। यानी गोपाल स्नैक्स में शेयर मिलने की संभावना कहीं अधिक है। इसमें हर चौथे आवेदक को शेयर आवंटन हो जाने की उम्मीद है।
गोपाल स्नैक्स ने एक रुपए फेसवैल्यू के शेयरों को 381-401 रुपए के प्राइस बैंड के साथ उतारा था। कंपनी की योजना इस आईपीओ से करीब 500 करोड़ रुपए जुटाने की थी।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं भरते Credit card से मकान किराया और ट्यूशन फीस? आरबीआई ने कही ये बात
आपको Gopal snacks शेयर आवंटित हुआ या नहीं, ऐसे देखें
आपको शेयर आवंटित हुए या नहीं इसका पता दो तरीकों से लगाया जा सकता है। पहला तरीका है बीएसई के वेबसाइट के जरिए। इस लिंक www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं और equity विकल्प चुनें।
ड्रॉपडाउन में ‘Gopal snacks IPO’ का चयन करें। नीचे अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN कार्ड का नंबर डालें। सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपको आवंटन हुआ या नहीं और हुआ तो कितने शेयर आवंटित हुए पता चल जाएगा। आप आईपीओ के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पोर्टल https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html से भी इसका पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष खत्म होने में तीन सप्ताह का समय बचा है, इन तरीकों से अब भी बचा सकते हैं इनकम टैक्स
बता दें कि गोपाल स्नैक्स भारत में एक तेजी से आगे बढ़ने वाली एफएमसीजी कंपनी है, जो 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में भारतीय स्नैक्स, वेस्टर्न स्नैक्स और अन्य उत्पादों की पेशकश करती है। कंपनी ‘गोपाल’ ब्रांड से अपने उत्पाद बेचती है और गुजरात में दूसरी सबसे बड़ी स्नैक निर्माता है।
कंपनी देश की सबसे बड़ी गाठिया निर्माता है और बिक्री राजस्व के मामले में संगठित गाठिया बाजार में इसकी करीब 31% की बाजार हिस्सेदारी है। गाठिया से इसने वित्त वर्ष 2023 में 423.9 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।