शेयर बाजारकल खुलेगा स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO, जानिए इसे...

कल खुलेगा स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO, जानिए इसे सब्सक्राइब करें या नहीं?

मुंबई। विभिन्न तरह के केमिकल बनाने वाली मल्टी प्रोडक्ट स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को खुलेगा। कंपनी ने 10 रुपए के फेसवैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 162-171 रुपए रखा गया है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन शुक्रवार शाम को बंद हो जाएंगे। कंपनी के आईपीओ के जरिए 2,35.32 करोड़ रुपए (अपर प्राइस बैंड पर) जुटाना चाहती है।

Platinum industries IPO

आईपीओ लाने का उद्देश्य

  • सब्सिडयरी कंपनी प्लेटिनम स्टेबलाइजर्स इजिप्ट एलएलसी में निवेश करना।
  • कंपनी की पालघर फैसिलिटी में पूंजीगत व्यय की जरूतों को पूरा करना।
  • कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं का वित्तपोषण करना।
  • अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना।

ये तो रहा आईपीओ का ब्योरा, लेकिन इसे सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं, यह जानने से पहले कंपनी के बिजनेस के बारे में जान लेते हैं। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बहु-उत्पाद कंपनी है, जो स्पेशियलिटी केमिकल में काम करती है। यह स्टेबलाइजर्स, पीवीसी स्टेबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लूब्रिकेंट्स निर्माण करती है।

इने केमिकल्स का इस्तेमाल मुख्य रूप से पीवीसी पाइप, पीवीसी प्रोफाइल, पीवीसी फिटिंग, बिजली के तार और केबल, एसपीसी फर्श टाइल्स, पीवीसी फोम बोर्ड, पैकेजिंग सामग्री आदि में होता है। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज घरेलू बाजार में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान करीब 13.00% बाजार हिस्सेदारी के साथ पीवीसी स्टेबलाइजर की तीसरी सबसे बड़ी खिलाड़ी थी।

भारत की केमिकल इंडस्ट्री में स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री की हिस्सेदारी तकरीबन 26% है और वित्त वर्ष 2020 में इस सेगमेंट ने 29 अरब डॉलर का कारोबार किया था। वित्त वर्ष 2026 तक इसके 48.1 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय 89.27 रुपए थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 2,31.48 करोड़ रुपए हो गई। यह 62.04% की सीएजीआर को दर्शाती है। कंपनी की ताकत में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन, आरएंडी और स्टैबिलिटी पर फोकस, विविध उत्पाद पोर्टफोलियो शामिल हैं।

आईपीओ सब्सक्राइब करें या नहीं? एक्सपर्ट से जानें 

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के एनालिस्ट शिवम गुप्ता के मुताबिक, कंपनी 2 उत्पादों के साथ शुरू हुई थी और आज यह पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच के साथ एक मल्टी प्रोडक्ट केमिकल मैन्युफैक्चरर बन गई है।

गुप्ता कहते हैं, ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी 25.0X के P/E पर मूल्यांकन कर रही है। कंपनी का मूल्यांकन उचित है और हम आईपीओ को “लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब” करने की सलाह देते हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles