शेयर बाजारआईपीओबजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आज खुलेगा, जानिए इश्यू प्राइस, लॉट, लास्ट...

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आज खुलेगा, जानिए इश्यू प्राइस, लॉट, लास्ट डेट, निवेश सलाह

मुंबई। देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO (Bajaj Housing Finance ka IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड  66-70 रुपए तय किया है। एक लॉट में 214 शेयर होंगे। आईपीओ के लिए बोली 11 सितंबर शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 6560 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी जुटाई गई पूंजी का उपयोग भविष्य की कारोबारी जरूरतों को पूरा करने एवं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी। 

Bajaj Housing finance IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस क्या करती है? 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस बजाज समूह की एक गैर-जमा लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी ने 24 सितंबर, 2015 को नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) में रजिस्ट्रेशन कराया था और वित्त वर्ष 2018 से मॉर्टगेज लोन दे रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसे 30 सितंबर, 2022 को इसे “अपर लेयर” NBFC के रूप में वर्गीकृत किया है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस  व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट्स को घर और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीद और मरम्मत के लिए लोन प्रदान करती है। इसके उत्पादों (i) होम लोन; (ii) लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (iii) लीज रेंटल डिस्काउंटिंग; और (iv) डेवलपर फाइनेंसिंग शामिल हैं। कंपनी का मुख्य जोर रिटेल हाउसिंग लोन पर है।

कितना बड़ा है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का कारोबार?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस 97,071.33 करोड़ के AUM के साथ सबसे बड़ी गैर-जमा लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है और सभी प्रकार की हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की बात करें तो यह दूसरे स्थान पर है। कंपनी देश के 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 215 शाखाओं के साथ मौजूद है। कंपनी को दीर्घकालिक (CRISIL AAA/stable और IND AAA/stable) और अल्पकालिक (CRISIL A1+ और IND A1+) दोनों के लिए उच्चतम संभव क्रेडिट रेटिंग प्राप्त है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का वैल्यूएशन 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का रणनीतिक फोकस कम जोखिम और तेजी से बढ़ते होम लोन ग्राहकों पर है। 31 मार्च 2024 तक होम लोन ने कंपनी के AUM का 57.8% योगदान दिया, जिसमें से 87.5% वेतनभोगी ग्राहकों, 4.3% स्वरोजगार पेशेवर ग्राहक और 8.2% स्वरोजगार गैर पेशेवर ग्राहकों से आया था। कंपनी के AUM में वित्तीय वर्ष 22-24 के बीच 30.9% की CAGR से वृद्धि हुई है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्राइब करें या नहीं?  

कंपनी ने 3.72 P/BV के मूल्यांकन पर शेयर उतारा है, जबकि उद्योग का औसत 3 P/BV है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2025 की आय के आधार पर इसका पीई 30 है जबकि उद्योग का औसत 20x है। लेकिन कंपनी की ब्रांड वैल्यू और लीडरशिप को देखते हुए निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी जाती है।

Check out our other content

Most Popular Articles