शेयर बाजारआईपीओIPO alert: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स और बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुला, जानें...

IPO alert: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स और बंसल वायर इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुला, जानें दोनों की डिटेल्स  

IPO alert: घरेलू प्राइमरी मार्केट के लिए बुधवार डबल धमाके का दिन साबित हुआ। दो कंपनियों एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals IPO) और बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ (Bansal Wire Industries IPO) एक साथ खुले। दोनों ही आईपीओ के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी। हालांकि, दोनों कंपनियां अलग-अलग सेक्टर की हैं और दोनों के इश्यू प्राइज में भी काफी अंतर है। 

 Emcure Pharmaceuticals IPO का ब्यौरा
इश्यू खुलेगा3 जुलाई
इश्यू बंद होगा5 जुलाई
फेस वैल्यू10 रुपए
प्राइस बैंड960 से 1008 रुपए
डिस्काउंटयोग्य कर्मचारियों के लिए 90 रुपए का
लॉट साइज14 शेयर
एक लॉट का मूल्य14,112 रुपए
शेयर अलॉटमेंट डेट*8 जुलाई
लिस्टिंग डेट*10 जुलाई
*संभावित

पहले बात एमक्योर फार्मास्युटिकल की। पुणे मुख्यालय वाली इस फार्मा कंपनी की स्थापना 1981 में हुई थी। यह देश की 13वीं सबसे बड़ी दवा कंपनी है और 70 से अधिक देशों में इसकी मौजूदगी है। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 960 से 1008 रुपए तय किया है। एमक्योर फार्मास्युटिकल के कर्मचारियों को प्रति शेयर 90 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। 

कंपनी आईपीओ में 800 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू ला रही है, जबकि 1 करोड़ 14 लाख 28 हजार,839 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का ज्यादातर हिस्सा कंपनी मौजूद 600 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में इस्तेमाल की जाएगी। 

 Bansal Wire Industries IPO का ब्यौरा
इश्यू खुलेगा3 जुलाई
इश्यू बंद होगा5 जुलाई
फेस वैल्यू5 रुपए
प्राइस बैंड243 से 256 रुपए
डिस्काउंटकोई डिस्काउंट नहीं
लॉट साइज58 शेयर
एक लॉट का मूल्य14,848 रुपए
शेयर अलॉटमेंट डेट*8 जुलाई
लिस्टिंग डेट*10 जुलाई
*संभावित

वहीं, बंसल वायर इंडस्ट्रीज का मुख्यालय दिल्ली में है। कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी और यह स्टील के वायर बनाने का काम करती है। कंपनी ने 5 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 243 से 256 रुपए तय किया है। 

बंसल वायर इंडस्ट्रीज के इश्यू का आकार 745 करोड़ रुपए का है। इश्यू से मिलने वाली राशि में से करीब 545 करोड़ रुपए कंपनी और इसकी सब्सिडरी का कर्ज उतारने में काम आएगी। जबकि 60 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करने में इस्तेमाल होंगे।

Check out our other content

Most Popular Articles