शेयर बाजारआईपीओIPO news: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 21 गुना से अधिक...

IPO news: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 21 गुना से अधिक भरा रिटेल हिस्सा 

IPO news: फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ (Awfis Space Solutions IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। आईपीओ अब तक 11 गुना से अधिक भर चुका है। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो 21 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ के लिए सोमवार को शाम 5 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी।

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 364-383 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 598.93 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसके एक लॉट में 39 शेयर हैं  एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,937 रुपए है।

IPO news: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के बारे में जानिए

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड देश की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है। देश के 16 शहरों में कंपनी की मौजूदगी है। ये भारत में अधिकतम संख्या में माइक्रो-मार्केट में मौजूद हैं। कंपनी के देश के 16 शहरों में 169 केंद्र हैं, जिनमें 105,258 सीटें हैं और कुल 5.33 मिलियन वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस है।

ये भी पढ़ें: 31 तक खुला है एसबीआई ऑटोमोटिव अपार्चुनिटी फंड का एनएफओ, क्या करना चाहिए इसमें निवेश?

इसके अलावा, उन्होंने 13 अतिरिक्त स्पेस के लिए उनके मालिकों के साथ आशय पत्र (“एलओआई”) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 10,859 सीटें हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 0.55 मिलियन वर्ग फीट है। कंपनी के पास 2,295 से अधिक ग्राहक हैं और भारत में 52 माइक्रो मार्केट में उनकी उपस्थिति है।

ये भी पढ़ें: Fraud alert: बीएसई ने दी इस व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहने की सलाह, देखें नंबर

कंपनी व्यक्तिगत डेस्क जरूरतों से लेकर स्टार्ट-अप, छोटे और मध्यम उद्यमों (“एसएमई”) के साथ-साथ बड़े कॉरपोरेट्स और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस की सेवा प्रदान करती है। इनके फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस में एक सीट से लेकर कई सीटों तक एक घंटे से लेकर कई वर्षों तक की अवधि के लिए अनुबंधित किया जा सकता है।

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट शिवम गुप्ता के मुताबिक, Awfis Space Solutions के शेयर का मूल्य बिक्री अनुपात वित्त वर्ष 23 की आय का 4.9 गुना है। कंपनी ने ऐसेट लाइट मॉडल को अपनाया है जिसका आने वाले समय में फायदा मिलेगा। साथ ही टियर-1 और टियर-2 शहरों में स्टार्ट-अप की वृद्धि जैसे कारकों से भी कंपनी को फायदा होगा। आनंदराठी ने आईपीओ (IPO news) को “लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की अनुशंसा की है।

Check out our other content

Most Popular Articles