IPO news: बुधवार को खुले दोनों कंपनियों एमक्योर फार्मास्युटिकल्स और बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। दो दिन में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ को 4.98 गुना, जबकि बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 5.72 गुना आवेदन मिल चुके हैं। दोनों ही आईपीओ के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के मुताबिक, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 3.43 गुना भरा है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 100% बोली मिली है।
वहीं, बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 6.18 गुना भरा है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 9% बोली की मिल सकी है।
बता दें, एमक्योर फार्मास्युटिकल देश की 13वीं सबसे बड़ी दवा कंपनी है और 70 से अधिक देशों में इसकी मौजूदगी है। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 960 से 1008 रुपए तय किया है। एमक्योर फार्मास्युटिकल के कर्मचारियों को प्रति शेयर 90 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
कंपनी आईपीओ में 800 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू ला रही है, जबकि 1 करोड़ 14 लाख 28 हजार,839 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का ज्यादातर हिस्सा कंपनी मौजूद 600 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में इस्तेमाल की जाएगी।
वहीं, बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टील के वायर बनाने का काम करती है। कंपनी ने 5 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 243 से 256 रुपए तय किया है।
IPO news: बंसल वायर इंडस्ट्रीज के इश्यू का आकार 745 करोड़ रुपए का है। इश्यू से मिलने वाली राशि में से करीब 545 करोड़ रुपए कंपनी और इसकी सब्सिडरी का कर्ज उतारने में काम आएगी। जबकि 60 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करने में इस्तेमाल होंगे।

मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।